Waqf Bill News: लोकसभा ने वक्फ संशोधन विधेयक को गुरुवार को 12 घंटे की लंबी बहस के बाद पारित कर दिया। इसमें 288 सदस्यों ने इसके पक्ष में और 232 ने इसके खिलाफ मतदान किया। इस विधेयक को लेकर विपक्षी पार्टियों ने कड़ा विरोध जताया है और सरकार पर तीखा हमला बोला है। इस बीच, कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर पीएम मोदी को टारगेट किया है।

कांग्रेस सांसद ने पोस्ट कर लिखा, ‘माई डियर फ्रेंड डोनाल्ड ट्रंप कल रात भारत पर 26% टैरिफ लगा रहे थे इसलिए हमारे प्रधानमंत्री रात के 2 बजे तक संसद चला रहे थे। जरूरी मुद्दों से ध्यान हटाने के लिये फिर से मुसलमानों के नाम का सहारा लेना पड़ा सरकार को।’ वहीं समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा, ‘देश की संसद रात के दो बजे चल रही थी और उधर रात को डेढ़ बजे अमेरिका 26 पर्सेंट टैरिफ बढ़ा रहा था। तो देश को और खासतौर पर भारतीय जनता पार्टी के वोटर्स को यह समझना चाहिए कि यह वक्फ बिल पूरी तरह से एक प्रायोजित कार्यक्रम था। ताकि अमेरिका जो टैरिफ लगा रहा है। उससे ध्यान हटाया जा सके।’

वक्फ ‘वक्त’ की बात है… लोकसभा में पास, अब राज्यसभा की बारी

इमरान प्रतापगढ़ी ने आगे कहा, ‘ये सरकार, सच्चे मुद्दों से और अच्छे मुद्दों से देश का ध्यान भटकाने की कोशिश कर रही है। इसलिए कभी वक्फ के नाम पर तो कभी ट्रिपल तलाक के नाम पर तो कभी सीएए के नाम पर जिनसे इन देश के आम लोगों का कोई फायदा नहीं होने वाला है। अगर सीएए आया तो इससे इस देश के आम नागरिक का क्या फायदा होगा। ट्रिपल तलाक में आप मुस्लिम बहनों को हक दिलाने की बात कर रहे हैं। जो आपका वोटर बड़े पैमाने पर है उसको आपने आप तक कौन सा हक दिला दिया। चर्चा किस पर कि वक्फ बिल में मुतवल्ली कौन होगा। वक्फ को मैनेज कौन करेगा। लेकिन अमेरिका 26 फीसदी टैरिफ लगा रहा है। इस पर सरकार कोई भी बात करने को तैयार नहीं है। मैंने सुना है कि प्रधानमंत्री थाईलैंड चले गए हैं।’

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बहस का जवाब देते हुए विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि विधेयक पारित होने के बाद मुस्लिम समुदाय के गरीब लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देंगे। उन्होंने कहा, ‘करोड़ों गरीब मुसलमान इस विधेयक के पारित होने पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देंगे।’ उन्होंने कहा, ‘मैं विधेयक के संबंध में अपने विचार रखने के लिए सभी नेताओं को धन्यवाद देना चाहता हूं। कुछ नेता कह रहे हैं कि विधेयक असंवैधानिक है और मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि वे कैसे कह सकते हैं कि विधेयक असंवैधानिक है। यदि यह असंवैधानिक था, तो अदालत ने इसे रद्द क्यों नहीं किया? असंवैधानिक जैसे शब्दों का इस्तेमाल नहीं किया जाना चाहिए।’ वक्फ संशोधन विधेयक आज राज्यसभा में भी पेश किया जाएगा। पल-पल की अपडेट्स के लिए यहां क्लिक करें…