India Vs Pakistan, Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में आज भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच से पहले कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई। अल्वी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने हमारे दुश्मन के साथ में मैच खेलने की इजाजत क्यों दी। उन्होंने कहा कि आप उन लोगों के साथ में क्रिकेट खेल रहे हैं जो आतंकवाद फैलाते हैं। केंद्र सरकार की नीति पर सवाल उठाते हुए तर्क दिया कि एक तरफ सरकार ने आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान से बात करने से इनकार कर दिया है और दूसरी तरफ वे दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच आयोजित करने की अनुमति देते हैं।

समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता अल्वी ने कहा, ‘हर बीजेपी नेता पाकिस्तान के खिलाफ बहुत सारे बयान देता है । वे कहते हैं कि अगर कांग्रेस जीतती है, तो वहां पाकिस्तान में जश्न मनाया जाएगा। अब, भारतीय टीम पाकिस्तान की टीम के साथ क्रिकेट खेल रही है, यह किस तरह की नीति है? अगर पाकिस्तान हमारा दुश्मन है, तो उसके साथ खेलने का क्या मतलब है।’

कांग्रेस नेता ने आगे कहा, ‘भारत सरकार ने बार-बार कहा है कि जब तक आतंकवाद खत्म नहीं हो जाता, हम बातचीत नहीं करेंगे। क्या यह खत्म हो गया है? क्या कश्मीर में हमारे सैनिक नहीं मारे जा रहे हैं? उस शहीद सैनिक की मां और बहनें क्या सोचेंगी? मैं इसकी निंदा करता हूं और सरकार की यह नीति समझ से परे है।’ इसके अलावा, कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार क्रिकेट मैच की इजाजत देकर आतंकवाद से लड़ते हुए अपनी जान गंवाने वाले सैनिकों के परिवारों का अपमान कर रही है। अल्वी ने कहा, ‘सवाल यह है कि हमारी सरकार ने इस मैच की अनुमति क्यों दी है। आप उन लोगों के साथ खेल रहे हैं जो आतंकवाद फैलाते हैं। क्या हमारे शहीद सैनिक के परिवार के सदस्य इसे बर्दाश्त करेंगे? वे उनका अपमान कर रहे हैं।’

भारत-पाक मैच लाइव ब्लॉग

कांग्रेस नेता अल्वी के बयान पर भारतीय जनता पार्टी के सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, राशिद अल्वी शायद ये भूल जाते हैं कि कूटनीति अलग होती है, राजनीति अलग होती है और खेल नीति अलग होती है। खेल में भारतीय टीम सर्वश्रेष्ठ है। इसीलिए यह मैच दुबई में खेला जा रहा है। यह मैच पाकिस्तान में नहीं है। तो जो बात राशिद अल्वी कह रहे हैं उसका कोई भी आधार नहीं है। आज भारत की टीम पाकिस्तान के साथ हो रहे मैच को जीतेगी। मैं भारतीय क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं देता हूं।’ कांग्रेस में अपनी भूमिका तलाश रहे शशि थरूर के पास अभी कौन-कौन से विकल्प?