Delhi New CM: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में बीजेपी ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी को 10 साल के शासन के बाद करारी शिकस्त दी है। पार्टी ने 62 सीटों वाली आप को महज 22 सीटों पर समेट दिया है और अपना ग्राफ 8 बढ़ाकर 49 सीटों पर पहुंचा दिया है। इसके बाद बीजेपी 1993 में दिल्ली की सत्ता से बाहर हुई थी और अब उसकी दोबारा 27 साल बाद सरकार बनने वाली है। वही अब बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी दिल्ली में सीएम किसे बनाती है, क्योंकि पार्टी में एक दो या तीन नहीं बल्कि कई बड़े चेहरे हैं जो कि सीएम की रेस में हैं।

बीजेपी के सीएम पद के उम्मीदवारों की बात करें तो चुनकर आए विधायकों में सबसे आगे परवेश साहिब सिंह वर्मा का नाम चल रहा है, जिन्होंने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को नई दिल्ली विधानसभा से हराकर उन्हें अब तक का सबसे बड़ा सियासी झटका दिया है। उन्होंने चुनाव नतीजों के दिन ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। उनके पिता साहिब सिंह वर्मा दिल्ली के सीएम पद पर रह चुके थे।

आज की बड़ी खबरें

दिल्ली के सीएम की रेस में बीजेपी के कई दिग्गज नेता शामिल हैं। इसमें बीजेपी के सबसे बड़े अंतर से जीतने वाले विधायक विजेंदर गुप्ता है, जो पहले दिल्ली विधानसभा में नेता विपक्ष भी रह चुके हैं। इसके अलावा महिला चेहरों की बात करें तो बीजेपी नेता शिखा रॉय का नाम आता है, जिन्होंने आप नेता सौरभ भारद्वाज को हराया है।इसी तरह बीजेपी के पुराने दिग्गज नेता सतीश उपाध्याय का नाम भी है, जिन्होंने इस चुनाव में मालवीय नगर सीट से आप नेता सोमनाथ भारती को हराया है। सिख चेहरे की बात करें, तो इसमें मंजिंदर सिंह सिरसा का नाम भी आता है, जो कि दिल्ली में बीजेपी का बड़ा सिख चेहरा माने जाते हैं।

‘मोदी सरकार पर चुप्पी क्यों?’ केजरीवाल की हार पर आया अन्ना हजारे का बयान तो भड़के संजय राउत ने दागे सवाल

दिलचस्प बात यह है कि अगर बीजेपी चुने गए विधायक के अलावा किसी अन्य नेता को सीएम बनाती है तो फिर कई अन्य नाम भी बना सकती है। ऐसे में कई सांसदों और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का नाम चर्चा में आ सकता है।

दिल्ली में कोई विधान परिषद नहीं है, इसलिए BJP को उपचुनाव कराना होगा और किसी मौजूदा विधायक को इस्तीफा देना होगा, जिससे गैर-विधायक को मुख्यमंत्री बनाया जा सके। इस स्थिति में मनोज तिवारी, बंसुरी स्वराज और रामवीर सिंह बिधूड़ी जैसे सांसद भी रेस में हो सकते हैं।

LG के खिलाफ SC में दायर मामलों का अब क्या होगा? आइए जानते हैं कुछ प्रमुख केस

BJP को लेकर एक दिलचस्प बात यह भी रही है कि पार्टी ने डिप्टी सीएम बनाने की भी एक परंपरा शुरू की है। उसने छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, ओडिशा, और राजस्थान में डिप्टी सीएम बनाए हैं। इसके अलावा यूपी, बिहार महाराष्ट्र में भी डिप्टी सीएम है।

ऐसे में यह भी देखना होगा कि क्या दिल्ली में बीजेपी सीएम के साथ डिप्टी सीएम भी देगी या फिर दिल्ली में यह फॉर्म्यूला नहीं अपनाएगी। बीजेपी से जुड़ी अन्य सभी खबरों के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।