प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में 40 करोड़ से ज़्यादा लोगों के आने की उम्मीद है। महाकुंभ सोमवार को शुरू हुआ और उसी दिन सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर एक वीडियो शेयर करके दावा किया गया कि महाकुंभ परिसर में एक अस्पताल में आग लग गई जिसमें आठ से ज़्यादा लोग घायल हो गए।

जांच के दौरान, हमने पाया कि वायरल दावा झूठा है और वीडियो असल में मॉक ड्रिल का था।

X यूजर साइमा खान ने अपने प्रोफ़ाइल पर वीडियो के साथ दावा शेयर किया।

महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग pic.twitter.com/DyHk6Ky57D

अन्य यूजर भी इसी तरह के दावों के साथ यही वीडियो शेयर कर रहे हैं।

महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग लगभग 8 लोगों की हालत खराब pic.twitter.com/FzJWtgrmdl

महाकुंभ मेला क्षेत्र के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग#KumbhMela2025 #news #ViralVideos #VideoViral pic.twitter.com/mxdFcC9vRn

महाकुंभ मेला क्षेत्र हॉस्पिटल में लगी आग से 8 लोग हताहत pic.twitter.com/aANEsQNgH8

हमने वीडियो को InVid टूल में अपलोड करके और उससे प्राप्त कीफ्रेम पर रिवर्स इमेज सर्च चलाकर जांच शुरू की।

हमें यूट्यूब चैनल @PrayagrajAmanVibes पर अपलोड किया गया वीडियो मिला। वीडियो आठ दिन पहले अपलोड किया गया था।

वीडियो के कैप्शन में लिखा था (अनुवाद): कुंभ मेले में अस्पताल में आग लगने की घटना का एक ट्रायल [मॉक ड्रिल] डेमो#kumbh2025 #prehospitalcare

हमें X पर UPPOLICE FACT CHECK की एक पोस्ट भी मिली।

#UPPFactCheck– कुम्भ मेला क्षेत्र में @fireserviceupद्वारा की गई मॉक ड्रिल के वीडियो को वास्तविक बताकर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध @kumbhMelaPolUP द्वारा FIR पंजीकृत करके वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।कृपया तथ्यों को सत्यापित किये बिना सोशल मीडिया पर कोई भ्रामक पोस्ट न करें। https://t.co/zO0CH5d3ai pic.twitter.com/PY4WAfIHDd

पोस्ट में स्पष्ट किया गया कि वीडियो मॉक ड्रिल का था।

हमें UP Fire Emergency Services के Instagram हैंडल पर मॉक ड्रिल के बारे में एक पोस्ट भी मिली।

A post shared by UP FIRE & EMERGENCY SERVICES (@upfireemergencyservices)

इसी तरह, इस मॉक ड्रिल का एक वीडियो Fire & emergency Mahakumbh 2025 के X हैंडल पर शेयर किया गया था। वीडियो में दृश्य वायरल वीडियो से मिलते-जुलते थे।

आगामी महाकुंभ मेला 2025 में अग्निशमन तथा आपात सेवा विभाग के दायित्वों की पूर्ति हेतु मेला प्रारंभ होने से पूर्व आज दिनांक 27.12.2024 को पुलिस लाइन महाकुंभ मेला प्रयागराज के प्रांगण में महानिदेशक उत्तर प्रदेश तथा अग्निशमन आपात सेवा महोदय की अध्यक्षता में pic.twitter.com/aFBr6VZM1R

हमें वैभव कृष्ण आईपीएस, डीआईजी कुंभ, प्रयागराज द्वारा एक पोस्ट भी मिली।

This is absolutely false information. You are indulging in rumour mongering. The video you are showing is of our Fire Mock Drill a few days back conducted by Kumbh Mela Police. Strong Legal Action will be taken against you if you float any unsubstantiated info.@kumbhMelaPolUP https://t.co/ZseEoJyX5w

उन्होंने भी पोस्ट के माध्यम से स्पष्ट किया कि वीडियो एक मॉक ड्रिल का था और वायरल दावे झूठे और महज अफवाह थे।

निष्कर्ष: प्रयागराज में महाकुंभ 2025 परिसर के भीतर एक अस्पताल में लगी आग की घटना के मॉक ड्रिल के वीडियो को गलत तरीके से शेयर किया जा रहा है। वायरल दावा झूठा है।