Mata Laxmi Favourite Date Of Birth: सनातन धर्म में मां लक्ष्मी को धन, वैभव और ऐश्वर्य की देवी माना जाता है। कहते हैं जिस पर भी मां लक्ष्मी की कृपा हो जाए, तो उसके जीवन में कभी भी धन-संपत्ति और सुख-समृद्धि की कमी नहीं रहती है। यही वजह है कि हर इंसान मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए व्रत, पूजा और दान जैसे उपाय करता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ लोगों पर मां लक्ष्मी वैसे ही मेहरबान रहती हैं? जी हां, अंक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ खास तारीखों में जन्म लेने वाले जातकों पर धन की देवी की विशेष कृपा बनी रहती है। अगर आपका जन्म भी उन्हीं तारीखों में हुआ है तो आप काफी भाग्यशाली हो सकते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कौन से हैं वो लोग जिन पर लक्ष्मी जी मेहरबान रहती हैं।
अंक ज्योतिष शास्त्र में मूलांक का मतलब होता है आपकी जन्म तारीख का जोड़। जैसे कि अगर किसी व्यक्ति का जन्म 24 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 6 होगा क्योंकि 2+4 = 6। इसी तरह 15 तारीख को जन्म लेने वालों का भी मूलांक 6 होगा (1+5=6)। मूलांक से व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य और जीवन में आने वाली घटनाओं का अनुमान लगाया जाता है। इसी गणित में मूलांक 6 को मां लक्ष्मी का अंक कहा गया है।
अंक ज्योतिष के मुताबिक मूलांक 6 शुक्र ग्रह से जुड़ा हुआ है। शुक्र ग्रह को भौतिक सुख-सुविधा, ऐश्वर्य, प्रेम और सुंदरता का कारक माना जाता है। यही वजह है कि जिन लोगों का मूलांक 6 होता है, उनके जीवन में धन-संपत्ति, भोग-विलास और ऐशो-आराम की चीजें भरपूर रहती हैं। मां लक्ष्मी का सीधा संबंध भी धन और ऐश्वर्य से होता है, इसलिए मूलांक 6 वाले लोग मां लक्ष्मी के विशेष प्रिय होते हैं।
अगर किसी व्यक्ति का जन्म किसी भी महीने की 6, 15 या 24 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 6 होता है और ऐसे लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इनके जीवन में आर्थिक तंगी शायद ही आती है। अगर मेहनत सही दिशा में करें तो ऐसे लोग बहुत जल्दी तरक्की करते हैं और अपने जीवन में बड़ा मुकाम हासिल कर सकते हैं।
धर्म संबंधित अन्य खबरों के लिए क्लिक करें
डिसक्लेमर- इस लेख में दी गई किसी भी जानकारी की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, पंचांग, मान्यताओं या फिर धर्मग्रंथों से संग्रहित कर ये जानकारियां आप तक पहुंचाई गई हैं। हमारा उद्देश्य महज सूचना पहुंचाना है। इसके सही और सिद्ध होने की प्रामाणिकता नहीं दे सकते हैं। इसके किसी भी तरह के उपयोग करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें।