पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच शनिवार को ट्राईसीरीज का पहला मैच खेला गया। इस मैच में कीवी ऑलराउंडर रचिन रविंद्र चोटिल हो गए। उनके चोटिल होने के बाद पाकिस्तान की मेजबानी पर सवाल उठ गए हैं। सोशल मीडिया पर फैंस आरोप लगा रहे हैं कि रचिन रविंद्र गद्दाफी की खराब लाइटिंग के कारण चोटिल हुए हैं।

ट्राईसीरीज के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने बल्लेबाजी करते हुए 330 रन बनाए। इसके बाद पाकिस्तान की टीम बल्लेबाजी करने उतरी। मैच के 38वें ओवर में रचिन दर्दनाक हादसे के शिकार हुए। न्यूजीलैंड के लिए यह ओवर माइकल ब्रेसवेल डाल रहे थे। ओवर की तीसरी गेंद पर पाकिस्तानी बल्लेबाज खुशदिल शाह ने डीप स्क्वॉयर पर दमदार शॉट खेला। रचिन की ओर गेंद गई तो लगा कि वह आसानी से उसे लपक लेंगे। हालांकि गेंद उनके सिर पर लगी।

गेंद लगते ही रचिन जमीन पर बैठ गए। थोड़ी देर में उसके सिर से खून निकलता हुआ दिखने लगा जिसके बाद पूरा स्टेडियम शांत हो गया। रचिन के सिर पर तौलिया रखकर खून रोकने की कोशिश की गई औऱ उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया।

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर कई यूजर्स का दावा है कि खराब लाइटिंग की वजह से रचिन रविंद्र गेंद नहीं देख पाए। कुछ ने स्टेडियम की लाइट्स को चाईनीज लाइट भी कहा। एक यूजर ने लिखा कि रचिन रविंद्र जैसे शानदार फील्डर खराब लाइटिंग के कारण ही चोटिल हुए। कोई और जगह होती तो वह कैच कर लेते। लोगों ने पाकिस्तान की भी काफी आलोचना की और कहा की चैंपियंस ट्रॉफी के मेजबान होते हुए इतना खराब इंतजाम किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गद्दाफी स्टेडियम में ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया था। स्टेडियम को नए सिरे से तैयार किया गया है। इस दौरान स्टेडियम को लेकर कई दावे किए गए थे।