CT 2025: टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों अपने बेस्ट फॉर्म में नहीं हैं, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मैच में उन्होंने जो अर्धशतक लगाया उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ा होगा। कोहली वनडे प्रारूप के जबरदस्त प्लेयर हैं और आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो टीम इंडिया की अभियान का एक अहम हिस्सा होंगे। इस टूर्नामेंट में अगर कोहली अच्छी बल्लेबाजी करते हैं तो इससे टीम को काफी फायदा होगा।

कोहली चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वनडे क्रिकेट में एक बड़ा विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं। कोहली अब तक 285 पारियों में 13963 रन बना चुके हैं और अगर वो बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बना लेते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में सबसे कम पारियों में 14,000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। वनडे में सबसे कम पारियों में 14000 रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है जिन्होंने 350 पारी में ऐसा कमाल किया था तो वहीं कुमार संगकार ने 378 पारी में ऐसा किया था। 37 रन बनाते ही कोहली, सचिन तेंदुलकर से आगे निकल जाएंगे।

बांग्लादेश के खिलाफ 37 रन बनाते ही विराट कोहली वनडे प्रारूप में 14,000 रन पूरे कर लेंगे। वनडे प्रारूप में 14000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाले अब तक सिर्फ दो ही बल्लेबाज हुए हैं। इस फॉर्मेट में सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा ने ही ये उपलब्धि अपने नाम कर रखी है। कोहली वनडे में 14000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज जबकि भारत के दूसरे बैट्समैन बनेंगे। आपको बता दें कि विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी में अब तक 13 मैचों में 529 रन बनाए हैं और मौजूदा भारतीय खिलाड़ियों में वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं।

आपको बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के साथ रखा गया है। भारत का पहला मैच 20 फरवरी को बांग्लादेश के साथ जबकि दूसरा मैच 23 फरवरी को पाकिस्तान के खिलाफ तो वहीं 2 मार्च को तीसरा लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है। भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा क्योंकि इस टूर्नामेंट का आयोजन इस बार हाइब्रिड मॉडल के तहत किया जा रहा है।