IND-U19 vs ENG-U19: इंडिया अंडर 19 क्रिकेट टीम अभी इंग्लैंड अंडर 19 क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। इस सीरीज के पहले 3 मैच खेले जा चुके हैं जिसमें इंडिया ने 2-1 की बढ़त बना रखी है। अब दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का चौथा मैच 5 जुलाई यानी शनिवार को न्यू रोड, वॉर्सेस्टर में खेला जाएगा।
काउंटी ग्राउंड न्यू रोड को आम तौर पर बैटिंग के अनुकूल माना जाता है। यहां की सतह पर अच्छी गति और उछाल मिलती है जिससे बैटिंग करना आसान होता है। यहां पहली पारी में रन बनाना आसान होता है क्योंकि पिच ठोस रहती है और बैटिंग के अनुकूल रहती है। गेंदबाजों को शुरुआत में सहायता मिलती है, लेकिन खेल आगे बढ़ने के साथ बल्लेबाजी करना और आसान हो जाता है।
इंडिया के पास अब चौथे मैच को जीतकर सीरीज में 3-1 की बढ़त बनाने का साथ ही सीरीज जीतने का सुनहरा मौका होगा। इस सीरीज के तीसरे मैच में भारत की कप्तानी टीम के नियमित कप्तान आयुष महात्रे की जगह उप-कप्तान अभिज्ञान कुंडू ने की थी और टीम को 4 विकेट से जीत दिलाई थी।
तीसरे वनडे में आयुष महात्रे टीम में नहीं थे इसके बाद ओपनिंग की जिम्मेदारी वैभव सूर्यवंशी के साथ अभिज्ञान कुंडू ने संभाली थी। हालांकि अभिज्ञान इस मैच में नहीं चले थे और 12 रन की पारी खेलकर आउट हो गए थे। ऐसे में अगर चौथे मैच में आयुष की वापसी होती है तो फिर वैभव के साथ आयुष की ओपनिंग की जिम्मेदारी संभालते हुए नजर आएंगे। इस सीरीज के पहले दो मैचों में वैभव और आयुष ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी।
चौथे वनडे में अगर आयुष की वापसी होती है तो वो ओपन करेंगे जबकि उनके आने के बाद अभिज्ञान फिर से मध्यक्रम में बैटिंग करते हुए नजर आ सकते हैं, लेकिन अगर आयुष नहीं आते हैं तो उस स्थिति में वैभव और अभिज्ञान की पारी की शुरुआत करेंगे। तीसरे वनडे में इंडिया ने अपनी टीम में 3 बदलाव किए थे और दीपेश देवेन्द्रन, नमन पुष्पक और हरवंश पंगालिया और टीम में शामिल किया गया था।
चौथे वनडे में अगर आयुष आते हैं तो फिर हरवंश पंगालिया को ड्रॉप किया जा सकता है। इसके अलावा शायद ही कोई बदलाव किया जाए क्योंकि तीसरे वनडे में इस टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया था। टीम में मुख्य गेंदबाज अंबरीश, दीपेश, हेनिल और नमन पुष्पक होंगे जबकि कनिष्क इनका साथ निभा सकते हैं। वैसे अंबरीश ने तीसरे मैच में 8 ओवर में 80 रन दिए थे ऐसे में उनकी जगह युद्धजीत गुहा की वापसी हो सकती है।
चौथे मैच के लिए इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
आयुष महात्रे, वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार,अभिज्ञान कुंडू (उपकप्तान/विकेटकीपर), कनिष्क चौहान, आरएस अंबरीश, दीपेश देवेन्द्रन/युद्धजीत गुहा, हेनिल पटेल, नमन पुष्पक।