भारत और इंग्लैंड के बीच पहले वनडे मैच में रविंद्र जडेजा ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारतीय स्पिनर ने नागपुर वनडे में तीन विकेट अपने नाम किए और इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने युवा बल्लेबाज जेकब बेथेल को आउट करके रिकॉर्ड बनाया। बेथेल ने भी इस मैच में इतिहास रचा।

21 साल के जेकब ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली। बेथेल ने 64 गेंदों में 51 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने एक छक्का और तीन चौके लगाए। बेथेल की पारी ने इंग्लैंड के स्कोर को 200 के पार पहुंचाया। जेकब भारत में 50+ पारी खेलने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा बल्लेबाज हैं। उन्होंने 21 साल 106 दिन की उम्र में भारत में अर्धशतक लगाया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड जो रूट के नाम था। रूट ने 2013 में मोहाली में अर्धशतक जमाया था। तब उनकी उम्र 22 साल 24 दिन थी।

जेकब का विकेट लेकर रविंद्र जडेजा ने भी खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में यह जडेजा का 41वां विकेट है। जडेजा अब भारत-इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने जेम्स एंडरसन को पीछे छोड़ा। एंडरसन ने दोनों देशों के बीच खेले गए वनडे मैचों में 40 विकेट लिए।

रविंद्र जडेजा तीन विकेट लेकर खास क्लब में एंट्री चाहिए। जडेजा के अब अंतरराष्ट्रीय करियर में 6000+ रन और 600+ विकेट हो गए हैं। इस क्लब में कपिल देव के बाद वह दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके अलावा पाकिस्तान के वसीम अकरम, साउथ अफ्रीका के शॉन पोलक और डेनियाल विटोरी और वहीं बांग्लादेश के शाकिब अल हसन भी शामिल हैं।

तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने डेब्यू करते हुए तीन विकेट चटकाए जिससे भारत ने जोस बटलर और जेकब बेथेल के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड को 248 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए आक्रामक शुरुआत की लेकिन भारत ने अनुशासित गेंदबाजी और शानदार क्षेत्ररक्षण की बदौलत वापसी की। राणा (53 रन पर तीन विकेट) और अनुभवी रविंद्र जडेजा (26 रन पर तीन विकेट) ने तीन-तीन विकेट चटकाकर मेहमान टीम को 47.4 ओवर में समेटने में अहम भूमिका निभाई।