चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत के खिलाफ क्लीन स्वीप होने के बाद इंग्लैंड के दिग्गज टीम से काफी नाराज हैं। पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने आरोप लगाया था कि इंग्लैंड ने अभ्यास नहीं किया था। इस मामले में अब इंग्लैंड के कोच ब्रैंडन मैकुलम आगे आए हैं और उन्होंने आरोपों को गलत बताया है। उनके मुताबिक पीटरसन का यह बयान बेबुनियाद है।

मैकुलम ने ‘टॉकस्पोर्ट’ से कहा, “सबसे पहले, यह तथ्यात्मक रूप से गलत है कि हम प्रशिक्षण नहीं लेते हैं। हमने पूरे समय खूब प्रशिक्षण लिया है, और खिलाड़ी भी काफी क्रिकेट खेलकर आए हैं। मुझे लगता है कि यह कहना आसान है कि जब नतीजे सही नहीं होते तो खिलाड़ी पर्याप्त प्रशिक्षण नहीं लेते।”

अपनी बात जारी रखते हुए उन्होंने कहा, ‘हमारे पास एक शैली और एक तरीका है जिस पर हम विश्वास करते हैं। हमारे पास ऐसे लोग हैं जो चोटों से जूझ रहे हैं और यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं कि हमारे पास मैदान पर पर्याप्त खिलाड़ी हों, यह जानते हुए कि हमें एक या दो सप्ताह में एक बड़ा काम करना है।आखिरकार जो कहा गया है वह तथ्यात्मक रूप से गलत है और हम जिस पर विश्वास करते हैं, उस पर कायम रहेंगे। आखिरकार आपको परिणामों के आधार पर आंका जाता है… हमारे दृष्टिकोण से, हमें परिणामों के कारण आने वाली असफलता के डर को दूर करना होगा।”

केविन पीटरसन ने तीसरे वनडे में कमेंट्री के दौरान कहा, ‘रवि शास्‍त्री और मैं बात कर रहे थे कि इंग्‍लैंड को पिछले सप्‍ताह ज्‍यादा अभ्‍यास करना चाहिए था। उन्‍होंने सिर्फ एक ट्रेनिंग सेशन किया और वो भी नागपुर वनडे मैच से पहले। इसके बाद कोई अभ्‍यास सत्र नहीं किया। सिर्फ एक बल्‍लेबाज हैं जो रूट, जिन्‍होंने अभ्‍यास किया था। मुझे माफ कीजिएगा, लेकिन आप उप-महाद्वीप में आकर वो ही गलतियां नहीं दोहरा सकते और फिर फैसला करें कि मैं अभ्‍यास नहीं करूंगा।’