IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जा रहा है। इस टेस्ट सीरीज के पहले दो मैचों में भारत और इंग्लैंड ने एक-एक मैच जीते हैं और सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। भारत को पहले मैच में 5 विकेट से हार मिली थी, लेकिन फिर शुभमन गिल की टीम ने कमाल की वापसी की और 336 रन से इंग्लैंड को हरा दिया।
इस टेस्ट सीरीज में भारत और इंग्लैंड दोनों के पास जीतने का बराबर का मौका है, लेकिन इस बीच लॉर्ड्स टेस्ट मैच के पहले दिन यानी गुरुवार को इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने भविष्यवाणी कर दी कि किस टीम को इस टेस्ट सीरीज में 3-1 से जीत मिलेगी। माइकल वॉन ने एक्स पर एक पोस्ट डाला और लिखा कि इंग्लैंड अभी भी इस टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीत सकता है। वॉन की इस भविष्यवाणी ने सबको हैरान कर दिया क्योंकि टीम इंडिया अभी इंग्लैंड में शानदार क्रिकेट खेल रही है।
माइकल वॉन की भविष्यवाणी के मुताबिक भारत को अगले तीन टेस्ट मैचों में से एक भी मैच में जीत नहीं मिलेगी और अगर ऐसा होगा तभी इंग्लैंड इस टेस्ट सीरीज को 3-1 से जीत पाएगा। भारत ने दूसरे टेस्ट मैच यानी बर्मिंघम में जिस तरह का प्रदर्शन किया था शायद वॉन उसे तुरंत ही भूल गए हैं और उन्होंने ये बचकाना सा बयान दे दिया है। वैसे इस टेस्ट सीरीज में किसे जीत मिलेगी इसके बारे में अभी कुछ भी कह पाना काफी मुश्किल है क्योंकि दोनों टीमें शानदार हैं और अच्छा खेल रहे हैं।
England still to win 3-1 ? https://t.co/3SZdexux65
वैसे लॉर्ड्स मैदान की बात करें तो यहां पर भारत का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। भारतीय टीम ने इस मैदान पर अब तक कुल 19 टेस्ट मैच खेले हैं जिसमें उसे 12 मैचों में हार मिली है और यहां पर टीम इंडिया ने अब तक सिर्फ 3 टेस्ट मैच ही जीते हैं। भारत ने इस मैदान पर पहला टेस्ट मैच 1932 में खेला था, लेकिन उसे पहली बार यहां पर जीत साल 1986 में मिली थी। इसके बाद भारत को दूसरी जीत साल 2014 और फिर 2021 में मिली थी।