IND vs ENG: हेडिंग्ले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने भारत के 471 रन के जबाव में पहली पारी में 3 विकेट पर 209 रन बना लिए थे। इंग्लैंड के लिए दूसरे दिन ओली पोप ने शानदार शतक लगाया और 100 रन बनाकर वो क्रीज पर जमे हुए थे। पहली पारी में दूसरे दिन भारत को जो 3 सफलता मिली वो सारे विकेट टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लिए और दिखा दिया कि विश्व क्रिकेट में उनसे बल्लेबाज क्यों खौफ खाते हैं।
बुमराह ने दूसरे दिन के खेल के दौरान इंग्लैंड के तीन बल्लेबाजों को आउट किया जिसमें ओपनर जैक क्राउली और बेन डकेट के अलावा इस टीम के सबसे खतरनाक बल्लेबाज जो रूट भी शामिल थे। जैक क्राउली को बुमराह ने स्लिप में करुण नायर के हाथों कैच आउट करवा दिया तो वहीं बेन डकेट को उन्होंने बोल्ड किया जबकि जो रूट को भी बुमराह ने कैच में ही करुण नायर के ही हाथों कैच आउट करवा दिया।
बुमराह ने दूसरे दिन गजब की गेंदबाजी करते हुए 13 ओवर में 48 रन देकर 3 विकेट झटके जिसमें 2 ओवर मेडन भी थे। बुमराह की गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड के बल्लेबाज पूरी तरह से खौफ में दिखे और उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो किस तरह से उनका सामना करें। बुमराह ने पहली पारी में जो रूट को जिस तरह से आउट किया वो अपने आप में बेमिसाल था। रूट समझ ही नहीं पाए कि क्या हुआ और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेती हुई स्लिप में खड़े करुण नायर के हाथों में चली गई।
????’? ?????????: ??????’? ????? ?For the 10th time in Test Cricket, #JaspritBumrah has dismissed #JoeRoot! ?#ENGvIND 1st Test, Day 2 | Streaming LIVE NOW on JioHotstar ? https://t.co/PLSZ49Mrj4 pic.twitter.com/OPT1zt9QIk
जो रूट ने पहली पारी में 58 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली और बुमराह ने अपनी पारी का अंत कर दिया। टेस्ट क्रिकेट में बुमराह ने रूट को 10वीं बार अपना शिकार बनाया। बुमराह ने टेस्ट में रूट को 25 पारियों में 10 बार आउट कर चुके हैं। रूट ने क्रिकेट के सबसे लंबे प्रारूप में बुमराह की 570 गेंदों का सामना किया है जिस पर उन्होंने 290 रन बनाए हैं और उनका औसत 29.00 का रहा है। बुमराह ने जोश हेजलवुड की भी बराबरी कर ली जिन्होंने रूट को 10 बार आउट किया है जबकि पैट कमिंस उन्हें सबसे ज्यादा 11 बार आउट कर चुके हैं।
