IND vs ENG: भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में क्या कमाल की गेंदबाजी की और भारत के लिए सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए। पहली पारी में बुमराह की गेंद पर 4 कैच छूटे इसके बावजूद उन्होंने हौसला नहीं हारा और 5 विकेट लेने में सफल रहे। इन 5 विकेट की मदद से वो SENA देशों में 150 विकेट लेने वाले पहले एशियाई गेंदबाज भी बन गए।
बुमराह ने पहली पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 24.4 ओवर में 83 रन देकर 5 विकेट लिए। बुमराह ने अपने टेस्ट करियर में 14वीं बार फाइव विकेट हॉल लेने का कमाल किया जबकि इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट में उन्होंने तीसरी बार ये कमाल किया। बुमराह ने 5 विकेट लेकर कपिल देव और मुथैया मुरलीधरन के इस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।
बुमराह ने 5 विकेट लेकर कपिल देव की बराबरी कर ली। बुमराह ने विदेशी धरती पर टेस्ट क्रिकेट में 12वीं बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया जबकि कपिल देव ने भी विदेशी धरती पर टेस्ट में 12 बार ऐसा कमाल किया था। अब कपिल और बुमराह विदेशी धरती पर सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए।
विदेशी टेस्ट मैचों में भारत के लिए सबसे ज्यादा पांच विकेट लेने वाले खिलाड़ी
12- जसप्रीत बुमराह (34 टेस्ट)12- कपिल देव (66)9- इशांत शर्मा (63)8- जहीर खान (54)7- इरफान पठान (15)
बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में 5 विकेट लेने के बाद SENA देशों में सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में मुथैया मुरलीधरन के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। बुमराह और मुरलीधरन ने SENA देशों में 10 बार 5 विकेट हॉल लेने का कमाल किया है जबकि वसीम अकरम इस लिस्ट में पहले नंबर पर हैं जिन्होंने 11 बार ऐसा किया था।
SENA में एशियाई गेंदबाजों द्वारा सबसे ज्यादा फाइफर
11 – वसीम अकरम10 – जसप्रीत बुमराह10 – मुथैया मुरलीधरन8 – इमरान खान
7 – कपिल देव