Ind vs Eng: भारत के खिलाफ इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया और इस टीम को दो विकेट 44 रन पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद तीसरे नंबर पर बैटिंग करने आए जो रूट ने भारतीय गेंदबाजों का डटकर सामना किया और अपना अर्धशतक पूरा करके टीम को संभालने का काम किया।
जो रूट ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में अपना अर्धशतक 102 गेंदों पर पूरा किया और वो खबर लिखे जाने तक अर्धशतक लगाकर खेल रहे थे। यही नहीं खबर लिखे जाने तक उन्होंने ओली पोप के साथ मिलकर 195 गेंदों पर 104 रन की साझेदारी कर चुके थे। रूट की इस पारी के दम पर इंग्लैंड ने पहली पारी में पहले दिन दूसरे सेशन में एक भी विकेट नहीं गंवाया। रूट का टेस्ट क्रिकेट में 67वां अर्धशतक 287वें पारी में रहा।
टेस्ट इतिहास में सर्वाधिक अर्धशतक
सचिन तेंदुलकर – 68 (329 पारी)
जो रूट – 67 (287 पारी)
रूट ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया और टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पहले बैटर बने। रूट टेस्ट क्रिकेट में भारत के खिलाफ 3000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। इससे पहले अन्य किसी भी खिलाड़ी ने भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में 3000 रन का आंकड़ा नहीं छूआ था।
टेस्ट मैचों में भारत के खिलाफ सर्वाधिक रन
3001 रन – जो रूट (खबर लिखे जाने तक)2555 रन – रिकी पोंटिंग2431 रन – एलिएस्टर कुक2356 रन – स्टीव स्मिथ2344 रन – क्लाइव लॉयड
जो रूट ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ 4000 रन पूरे करने वाले इंग्लैंड के पहले बल्लेबाज बने साथ की ऐसा करने वाले ओवरऑल दुनिया के चौथे बल्लेबाज बने। वहीं इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में रूट चौथे नंबर पर आ गए और स्टीव स्मिथ को पीछे छोड़ दिया।
इंटरनेशनल मैचों में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा रन
4795 रन – रिकी पोंटिंग4563 रन – महेला जयवर्धने4287 रन – कुमार संगकारा4001 रन – जो रूट (खबर लिखे जाने तक)3968 रन – स्टीव स्मिथ3927 रन – सनत जयसूर्या