India vs England 1st test match: भारतीय क्रिकेट टीम के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने लीड्स टेस्ट मैच की पहली पारी में अपनी बल्लेबाजी का कमाल दिखाया और टीम के लिए अहम 134 रन की पारी खेली। पंत की इस इनिंग ने भारत को पहली पारी में 471 के स्कोर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभाई तो वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में उन्होंने ओली पोप का कैच पकड़ा और बतौर विकेटकीपर टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पूरे किए।
ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में इस टीम के शतकवीर ओली पोप का शानदार कैच प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर लपका। ओली पोर का जिस वक्त पंत ने कैच लपका वो उस वक्त 106 रन बनाकर खेल रहे थे और भारत के लिए मुसीबत साबित हो रहे थे। पोप का कैच लेकर पंत ने भारत को राहत की सांस दिलाई साथ ही अपने टेस्ट क्रिकेट करियर में 150 कैच भी पूरे किए। पंत टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच लेने वाले तीसरे भारतीय विकेटकीपर भी बने।
ऋषभ पंत से पहले भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर एमएस धोनी और सैयद किरमानी थे। एमएस धोनी ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 256 कैच लिए थे जबकि सैयद किरमानी ने कुल 160 कैच पकड़े थे। पंत अब इन दोनों दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो गए। पंत का बतौर विकेटकीपर टेस्ट में प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने खबर लिखे जाने तक 44 मैचों में 150 कैच और 15 स्टंप समेत कुल 165 शिकार किए हैं।
Just the start India wanted on Day 3✨#PrasidhKrishna strikes early, the centurion #OlliePope is gone! ?Yeh seekhne nahi, sikhaane aaye hain! ???#ENGvIND 1st Test Day 3 LIVE NOW Streaming on JioHotstar ? https://t.co/SIJ5ri9N8a pic.twitter.com/idrXpUfmQB
पंत के टेस्ट क्रिकेट में 150 कैच हो गए हैं और उन्होंने टिम पेन और रिचर्डसन की बराबरी कर ली। टिम पेन ने टेस्ट क्रिकेट में 35 मैचों में 150 कैच लपके थे जबकि रिचर्डसन ने 42 मैचों में कुल 150 कैच लिए थे। अब पंत एक कैच लेते ही इन दोनों से आगे निकल जाएंगे।
