India vs England 1st test match: इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स टेस्ट मैच की दोनो पारियों में ऋषभ पंत ने जिस तरह से और जिम्मेदारी के साथ बैटिंग की वो लंबे वक्त तक याद रखा जाएगा। पंत ने पहली पारी के बाद दूसरी पारी में भी शतक लगाया और पहले टेस्ट मैच में भारत के लिए 2 शतक लगाने वाले इकलौते बैटर भी रहे। पंत ने अपनी इस पारी के दम पर तेंदुलकर और सहवाग के खास रिकॉर्ड की बराबरी की साथ ही 5 भारतीय दिग्गजों को एक साथ पीछे छोड़ा।

ऋषभ पंत ने इंग्लैंड के खिलाफ लीड्स में पहली पारी में 134 रन बनाए थे जबकि दूसरी पारी में उन्होंने 140 गेंदों पर 3 छक्के और 15 चौकों के साथ 118 रन की शानदार पारी खेली। पंत ने इस टेस्ट मैच में दोनों पारियों को मिलाकर 252 रन बनाए और एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय विकेट कीपर बनते हुए इतिहास रच दिया।

पंत ने लीड्स टेस्ट मैच में 252 रन बनाए और SENA देशों में ये दूसरा मौका था जब उन्होंने किसी टेस्ट मैच में 200 से ज्यादा रन बनाए। इस तरह से उन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग की बराबरी कर ली जिन्होंने SENA देशों में दो बार एक टेस्ट मैच में 200 से ज्यादा रन बनाने का कमाल किया था। वहीं पंत ने विजय हजारे, वीनू मांकड़, मंसूर अली खान पटौदी, सुनील गावस्कर और वीवीएस लक्ष्मण को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने SENA देशों में किसी टेस्ट मैच में 200 से ज्यादा रन बनाने का कमाल एक-एक बार किया था।

SENA देशों में एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा बार 200+ रन बनाने वाले भारतीय

5- विराट कोहली
4- राहुल द्रविड़2 – सचिन तेंदुलकर2 – वीरेंद्र सहवाग2 – ऋषभ पंत1- विजय हजारे1 – वीनू मांकड़1 – मंसूर अली खान पटौदी1 – सुनील गावस्कर1 – वीवीएस लक्ष्मण

पंत ने लीड्स में 252 रन बनाए और वो अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारत की तरफ से एक टेस्ट मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले विकेटकीपर बन गए। पंत ने बी कुंदरन का रिकॉर्ड तोड़ा जिन्होंने बतौर विकेटकीपर चेन्नई में 230 रन बनाए थे। वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं जिन्होंने एक टेस्ट में सबसे ज्यादा 224 रन चेन्नई में ही बनाए थे।

टेस्ट मैच में भारतीय विकेटकीपर द्वारा सर्वाधिक रन

252 रन – ऋषभ पंत (134, 118) लीड्स में230 रन – बी कुंदरन (192, 38) चेन्नई में224 रन – एमएस धोनी (224) चेन्नई में203 रन – ऋषभ पंत (146, 57) बर्मिंघम में