IND vs ENG 2nd test match: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पहली पारी में इतिहास रच दिया। गिल इंग्लैंड की धरती पर टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले भारतीय कप्तान बने साथ ही साथ वो टेस्ट में बतौर भारतीय कप्तान दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी भी बने और विराट कोहली व सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया।

शुभमन गिल ने पहली पारी में अपना दोहरा शतक इंग्लैंड के खिलाफ 311 गेंदों पर पूरा किया। अपनी इस पारी के दौरान गिल ने 2 बेहतरीन छक्के लगाए साथ ही साथ उनके बल्ले से इस पारी में 21 चौके भी निकले। ये गिल के टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला दोहरा शतक भी रहा। इसके अलावा इंग्लैंड की धरती पर भी ये उनका पहला दोहरा शतक रहा।

गिल ने बतौर कप्तान टेस्ट क्रिकेट में अपना दोहरा शतक 25 साल 298 दिन की उम्र में पूरा किया और भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के कप्तान बन गए। गिल ने सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। तेंदुलकर ने बतौर कप्तान टेस्ट में दोहरा शतक साल 1999 में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगाया था और तब उनकी उम्र 26 साल 189 दिन थी तो वहीं विराट कोहली ने ऐसा 27 साल 260 दिन की उम्र में साल 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किया था।

भारतीय कप्तान के रूप में टेस्ट में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

23 वर्ष 39 दिन – एमएके पटौदी बनाम इंग्लैंड, दिल्ली, 196425 वर्ष 298 दिन – शुभमन गिल बनाम इंग्लैंड, एजबेस्टन, 202526 वर्ष 189 दिन – सचिन तेंदुलकर बनाम न्यूजीलैंड, अहमदाबाद, 199927 वर्ष 260 दिन – विराट कोहली बनाम वेस्टइंडीज, नॉर्थ साउंड, 2016

भारतीय कप्तानों का टेस्ट में दोहरा शतक

मंसूर अली खान पटौदी (1)सुनील गावस्कर (1)सचिन तेंदुलकर (1)एमएस धोनी (1)विराट कोहली (7)शुभमन गिल (1)