IND vs ENG 2nd test match: भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में बर्मिंघम में वो कमाल कर दिया जो किसी भी भारतीय बल्लेबाज ने नहीं किया था और उन्होंने पहली पारी में अपनी पारी के दौरान विराट कोहली के इस महारिकॉर्ड को भी तोड़ने में सफलता हासिल की।
शुभमन गिल ने बर्मिंघम में अपनी पारी को जरूरत के हिसाब से आगे बढ़ाया और टीम के लिए अहम शतक लगाने के बाद इस मैदान पर 150 रन भी पूरे किए। गिल अपनी पारी के दौरान 150 रन पूरा करते ही इस मैदान पर भारत की तरफ से इस स्कोर तक पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज बन गए साथ ही साथ वो बर्मिंघम में भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर भी बन गए।
गिल ने बर्मिंघम टेस्ट मैच में अपना 150 रन 263 गेंदों पर पूरा किया और विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया जो इस मैदान पर भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर थे। विराट कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम ने 149 रन की पारी खेली थी जो अब तक की इस मैदान पर सबसे बड़ी पारी थी, लेकिन गिल ने जैसे ही 150 रन बनाए वो कोहली से आगे निकल गए और इस मैदान पर भारत की तरफ से सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बैटर बन गए।
बर्मिंघम में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय बल्लेबाज
शुभमन गिल- 158 रन (खबर लिखे जाने तक)- 2025विराट कोहली- 149 रन- 2018ऋषभ पंत- 146 रन- 2022सचिन तेंदुलकर- 122 रन 1996रविंद्र जडेजा- 104 रन- 2022
गिल ने बर्मिंघम में 150 रन बनाए और वो इंग्लैंड में 150 रन की पारी खेलने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। गिल से पहले इंग्लैंड की धरती पर 150 या उससे ज्यादा रन बनाने का कमाल टेस्ट में बतौर कप्तान अजहरुद्दीन ने किया था और उन्होंने 1990 में ओल्ड ट्रैफर्ड में 179 रन की पारी खेली थी। खबर लिखे जाने तक गिल ने 158 रन बना लिए थे और क्रीज पर मौजूद थे जबकि पहली पारी में भारत ने 5 विकेट पर 391 रन बना लिए थे।
Career-best for captain @ShubmanGill ??From promise to dominance – he’s leading the charge for #TeamIndia. Double ton loading? ✍??#ENGvIND ? 2nd TEST, Day 2 | LIVE NOW on JioHotstar ➡ https://t.co/hiGDPrqT1p pic.twitter.com/srzzEep1D4