IND vs ENG 2nd test match: भारतीय ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अच्छी शुरुआत की और लय में नजर आ रहे थे, लेकिन जोश टंग की गेंद पर वो चकमा खा गए और वो LBW आउट हो गए। यशस्वी ने दूसरी पारी में इंग्लैंड के खिलाफ 28 रन बनाए, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने एक शानदार रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।
यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में तेज गति से खेलते हुए 22 गेंदों पर 6 चौकों की मदद से 28 रन की पारी खेली और अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2000 रन भी पूरे कर लिए। यही नहीं वो अब भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में राहुल द्रविड़ और वीरेंद्र सहवाग के साथ संयुक्त रूप से पहले स्थान पर आ गए। यशस्वी ने ये कमाल टेस्ट मैचों की 40 पारियों में की और द्रविड़ व सहवाग ने भी ऐसा 40 पारियों में ही किया था।
सबसे कम पारियों में 2000 टेस्ट रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
40 पारी – राहुल द्रविड़/ वीरेंद्र सहवाग/ यशस्वी जायसवाल43 पारी – विजय हजारे/ गौतम गंभीर44 पारी – सुनील गावस्कर/ सचिन तेंदुलकर
45 पारी – सौरव गांगुली46 पारी – चेतेश्वर पुजारा
यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 2000 रन पूरे कर लिए और बतौर ओपनर वो भारत की तरफ से सबसे कम पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में रोहित शर्मा के साथ दूसरे नंबर पर आ गए। रोहित ने भी 40 पारियों में जबकि यशस्वी ने भी 40 पारियों में 2000 रन पूरे किए। यशस्वी ने गौतम गंभीर को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने ऐसा 41 पारियों में किया था। भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने का कमाल सहवाग ने 39 पारियों में किया था।
बतौर ओपनर भारत के लिए टेस्ट में सबसे कम पारियों में 2000 रन बनाने वाले बल्लेबाज
39 – वीरेंद्र सहवाग40 – रोहित शर्मा40 – यशस्वी जायसवाल41 – गौतम गंभीर43 -सुनील गावस्कर48 – नवजोत सिंह सिद्धू48 – मुरली विजय49 – शिखर धवन55- केएल राहुल
