India vs New Zealand CT 2025 final: फाइनल मुकाबले में भारत के लिए न्यूजीलैंड के जिन दो बल्लेबाजों को सबसे ज्यादा खतरनाक माना जा रहा था वो थे रचिन रविंद्र और केन विलियमसन। फाइनल मुकाबले से ठीक पहले ये दोनों बल्लेबाज गजब की लय में थी और सेमीफाइनल में दोनों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतकीय पारी भी खेली थी, लेकिन दुबई में इन दोनों की एक भी नहीं चली और दोनों ने कुलदीप यादव के सामने सरेंडर कर दिया।

भारत के खिलाफ फाइनल मुकाबले में कीवी ओपनर रचिन रवींद्र ने शुरुआत में परेशान जरूर किया और ऐसा लग रहा था कि वो भारत के खिलाफ इस मैच में कुछ बड़ा कर सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। रचिन ने 29 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से 37 रन की पारी खेली और इसके बाद भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। रचिन ने इस मैच में अच्छी शुरुआत विल यंग के साथ मिलकर की थी और पहले विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी की थी।

रचिन के आउट होने के बाद कीवी खेमा जरूर ये उम्मीद कर रही होगी कि केन कुछ बड़ा कमाल फाइनल में करें, लेकिन सेमीफाइनल में शतक लगाने वाले केन ने इस मैच में सरेंडर कर दिया। केन ने 14 गेंदों पर एक चौके की मदद से 11 रन बनाए और वो भी कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। कुलदीप ने केन का कैच फॉलोथ्रू मे लपका और उन्हें पवेलियन भेज दिया।

वनडे प्रारूप में कुलदीप यादव ने केन विलियमसन को तीसरी बार आउट किया। केन ने अब तक वनडे में कुलदीप की 68 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने 55 रन बनाए हैं जबकि इस दौरान उनका औसत 18.33 का रहा है तो वहीं उनका स्ट्राइक रेट 80.88 का रहा है। इस दौरान कुलदीप यादव ने केन को 3 बार आउट किया है जबकि उनके खिलाफ उन्होंने 31 गेंदें डॉट फेंकी है।