India vs New Zealand CT 2025 final: न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई और कप्तानी पारी खेली। रोहित शर्मा ने इस मैच में 3 छक्के और 7 चौकों की मदद से 76 रन की पारी खेली। इस पारी में लगाए 3 छक्कों की मदद से उन्होंने पोटिंग को पीछे छोड़ा और वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बैटर बन गए।

रोहित शर्मा ने फाइनल में 3 छक्के लगाए और इसके साथ ही वनडे में बतौर कप्तान उनके नाम पर कुल 126 छक्के हो गए। वनडे में रोहित बतौर कप्तान सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर आ गए और उन्होंने पोंटिंग को पीछे छोड़ दिया जिन्होंने बतौर कप्तान वनडे में 123 छक्के लगाए थे। इस लिस्ट में 147 छक्कों के साथ इयोन मोर्गन पहले नंबर पर हैं।

वनडे में कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा छक्के (पारी)

147 – इयोन मोर्गन (115)126 – एमएस धोनी (172)126 – रोहित शर्मा (55)123 – रिकी पोंटिंग (220)118 – एबी डिविलियर्स (98)115 – सौरव गांगुली (143)

रोहित ने इस मैच में 76 रन की पारी खेली और वो आईसीसी फाइनल्स में भारत की तरफ से 50 प्लस की पारी खेलने वाले तीसरे कप्तान बने। रोहित से पहले ये कमाल साल 2000 में चैंपियंस ट्रॉफी में सौरव गांगुली ने न्यूजीलैंड के खिलाफ किया था जबकि वनडे वर्ल्ड कप 2011 में श्रीलंका के खिलाफ एमएस धोनी ने किया था। रोहित अब धोनी-गांगुली के साथ आईसीसी फाइनल्स में 50 प्लस की पारी खेलने वाले तीसरे कप्तान बन गए।

ICC फाइनल में भारतीय कप्तानों द्वारा 50+ स्कोर

सौरव गांगुली बनाम न्यूजीलैंड, CT 2000एमएस धोनी बनाम श्रीलंका, CWC 2011रोहित शर्मा बनाम न्यूजीलैंड, CT 2025

ICC ODI फाइनल में सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप

172 रन – गिलक्रिस्ट/हेडन बनाम श्रीलंका,CWC 2007141 रन -गांगुली/सचिन बनाम न्यूजीलैंड,CT 2000129 रन – जी बॉयकॉट/ब्रियरली बनाम वेस्टइंडीज,CWC 1979128 रन – फखर/अजहर बनाम भारत,CT 2017105 रन – गिलक्रिस्ट/हेडन बनाम इंडिया,CWC 2003105 रन – रोहित/गिल बनाम न्यूजीलैंड,CT 2025