भारतीय टीम अजेय रहते हुए बड़े शान से चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है। टीम के सामने न्यूजीलैंड है। भारतीय फैंस उम्मीद लगाए बैठे हैं कि टीम इंडिया एक बार फिर से आईसीसी ट्रॉफी जीते। हालांकि साथ ही इस बात की आशंका भी जताई जा रही है कि टीम इंडिया के कुछ दिग्गज इस मैच के बाद संन्यास ले सकते हैं। विराट कोहली ने मैच के दौरान इशारा दे दिया कि संन्यास लेने वालों में रविंद्र जडेजा का नाम हो सकता है।
रविंद्र जडेजा ने फाइनल में किफायती गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर के स्पैल में केवल 30 रन दिए। इसके साथ ही टॉम लैथम का विकेट भी लिया। जडेजा मैच के दौरान काफी अग्रेशन में दिखाई दे रहे थे। जडेजा ने जब अपने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद डाली तो विराट कोहली उनके पास पहुंचें। उन्होंने जडेजा को गले लगाया।
फैंस को कोहली के इस जेसचर को देख ऐसा लगा कि वह जडेजा को उनके शानदार करियर के लिए बधाई दे रहे हैं। यह आम गले लगने जैसा नहीं था। इसके बाद सोशल मीडिया पर यह तस्वीर तेजी से वायरल हुई। यूजर्स अंदाजा लगाने लगे की जडेजा इस मैच के बाद वनडे करियर को अलविदा कह सकते हैं। साल 2024 में टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद जडेजा ने क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। वह फिलहाल वनडे और टेस्ट ही खेलते हैं।