IPL 2025: आईपीएल 2025 के 10वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के शुरुआती बल्लेबाज दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ क्लिक नहीं कर पाए और एक समय पर टीम का स्कोर 37 रन पर 4 विकेट हो गया था। टीम की इस खराब शुरुआत के बाद हैदराबाद के युवा 23 साल के बल्लेबाज अनिकेत वर्मा ने मोर्चा संभाल लिया। एक तरफ हैदराबाद के विकेट गिर रहे थे और दूसरी तरफ अनिकेत बेखौफ बैटिंग कर रहे हैं।

अनिकेत वर्मा की पारी का अंत इस मैच में कुलदीप यादव ने किया, लेकिन आउट होने से पहले उन्होंने जिस तरह की पारी खेली उसे फैंस जरूर याद रखेंगे। अनिकेत ने इस मुकाबले में बेहद मुश्किल पल में अपनी टीम के लिए अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वो अपने शतक तक नहीं पहुंच पाए। अनिकेत जिस अंदाज में खेल रहे थे अगर वो आउट नहीं होते तो वो शतक लगा सकते थे। उन्होंने इस मैच में दिल्ली के स्पिनर्स को खूब निशाना बनाया और उनके खिलाफ जमकर रन बनाए।

दिल्ली के खिलाफ मुकाबले में अनिकेत वर्मा ने 41 गेंदों पर 6 छक्के और 5 चौकों की मदद से 74 रन की पारी 180.49 की स्ट्राइक रेट के साथ खेली। इस पारी के दौरान अनिकेत ने स्पिनर्स को जमकर धोया। अनिकेत ने स्पिनर्स के 28 गेंदों पर का सामना किया और इस पर 55 रन बनाए और इस दौरान 2 चौके व 6 छक्के लगाए। वहीं इस मैच में उन्होंने तेज गेंदबाजों के 13 गेंदों का सामना किया और इस पर 3 चौके लगाते हुए 19 रन बनाए। इस मैच में अनिकेत ने अपना अर्धशतक 34 गेंदों पर पूरा किया था और ये उनके आईपीएल करियर का पहला अर्धशतक भी रहा।

इस मैच में हैदराबाद की टीम ने 18.4 ओवर मे 163 रन पर सारे विकेट गंवा दिए और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाए। हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने 32 रन जबकि हेड ने 22 रन की पारी खेली। अभिषेक खाता भी नहीं खोल पाए तो इशान किशन एक रन पर आउट हो गए। दिल्ली के लिए मिचेल स्टार्क ने 3.4 ओवर में 35 रन देकर 5 विकेट लिए तो वहीं कुलदीप यादव ने 3 विकेट जबकि मोहित शर्मा को एक सफलता मिली। स्टार्क दिल्ली के लिए आईपीएल इतिहास अमित मिश्रा के बाद फाइफर लेने वाले दूसरे बॉलर बने। अमित मिश्रा ने ये साल साल 2008 में किया था। स्टार्क ने टी20 करियर में पहली बार फाइव विकेट हॉल लिया।