IPL 2025: आईपीएल 2024 के 14वें मैच में गुजरात टाइटंस ने आरसीबी को 8 विकेट से हरा दिया था। इस मैच में गुजरात के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी काफी अच्छी रही थी और उन्होंने आरसीबी के तीन अहम बल्लेबाजों को आउट किया था। सिराज की घातक गेंदबाजी का असर साफ तौर पर इस टीम पर दिखा था और ये टीम 169 रन तक ही पहुंच पाई थी। अगर सिराज शुरुआती विकेट नहीं लेते तो आरसीबी का स्कोर कुछ और होता और फिर गुजरात के लिए जीत हासिल करना आसान नहीं होता।
सिराज ने आरसीबी के खिलाफ 4 ओवर में 17 रन देकर 3 विकेट लिए थे। उन्होंने इस मैच में देवदत्त पडीक्कल, फिल साल्ट और लियाम लिविंगस्टोन को अपना शिकार बनाया था। उनकी इस शानदार गेंदबाजी के लिए वो प्लेयर ऑफ द मैच भी बने थे। सिराज इससे पहले 7 साल तक यानी साल 2018 से लेकर 2024 तक आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन आईपीएल के इस सीजन के लिए उन्हें आरसीबी ने रिटेन नहीं किया था और फिर उन्हें गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया था।
मोहम्म सिराज ने आईपीएल के खिलाफ 3 विकेट लेकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया और वो बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज बन गए। मोहम्मद सिराज ने इस मैदान पर अब तक 22 पारियों में 29 विकेट लिए हैं और उन्होंने जहीर खान को पीछे छोड़ दिया। सिराज से पहले बेंगलुरु में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाज जहीर खान थे जिन्होंने आईपीएल की 25 पारियों में यहां 28 विकेट लिए थे। अब सिराज उनसे आगे निकल गए और इस मैदान के नए बॉस बन गए। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर विनय कुमार हैं जिन्होंने 24 पारियों में कुल 27 विकेट लिए थे।
बेंगलुरु में आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 तेज गेंदबाज
29 – मोहम्मद सिराज (22 पारी)28 – जहीर खान (25 पारी)27 – विनय कुमार (24 पारी)25 – श्रीनाथ अरविंद (19 पारी)25 – उमेश यादव (22 पारी)