इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में वैभव सूर्यवंशी काफी चर्चा में हैं। 14 साल का यह खिलाड़ी भले ही डेब्यू न कर सका लेकिन बिना खेले ही वह सुर्खियों में छाए रहते हैं। उनके वीडियो काफी वायरल होते हैं। ऐसे ही एक वीडियो वैभव मुंबई के एक बल्लेबाज से कहा कि उन्हें शर्म नहीं है।

वैभव राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज हैं। रविवार को उनका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा। इस मैच के प्रैक्टिस सेशन में वैभव पंजाब के मुशीर खान से मिले। वही मुशीर खान जो घरेलू क्रिकेट में मुंबई की ओर से खेलते हैं। वह वैभव से मिलते ही खुश हो गए।

उन्होंने वैभव को देखते ही कहा, ‘और गोलू कैसे हो तुम।’ दोनों गले लगे। इसके बाद बातें करने लगे। उसी समय एक कैमरामैन वहां पर आया। मुशीर ने कैमरा की तरफ देखते हुए कहा, ‘वैभव हमारा छोटा बाबू है, 13 साल का है।’ वैभव ने कहा कि अब मैं 14 साल का हो गया हूं। दोनों हंसने लगे। इसके बाद मुशीर ने वैभव से पूछा कि वह उन्हें बल्ला देंगे कि नहीं। वैभव ने जवाब देते हुए कहा, ‘देख लो इस आदमी को, शर्मा नहीं है। जूनियर प्लेयर से बल्ला मांग रहा है। देना चाहिए बल्ला।’ दोनों की इस मजाक-मस्ती का वीडियो फैंस काफी पसंद आया।

Take a wild guess at their average age. ?? pic.twitter.com/kxNCfP5USm