IPL 2025: हैदराबाद के ओपनर बल्लेबाज ट्रेविस हेड इस सीजन में अच्छी लय में दिख रहे हैं और पिछले 3 मैचों में उनकी बैटिंग अच्छी रही है। हेड ने अब तक इस सीजन में खेले 3 मैचों में 67, 47 और 22 रन की पारी खेली है, लेकिन क्या केकेआर के खिलाफ वो रन बनाने में कामयाब रहेंगे ये बड़ा सवाल है। दरअसल इसके पीछे एक कहानी है जो आईपीएल 2024 से जुड़ी है।

आईपीएल के पिछले सीजन में हेड का बल्ला केकेआर के खिलाफ नहीं चला था और वो दोनों मैचों में डक पर आउट हुए थे। पिछले सीजन में हेड केकेआर के खिलाफ पहले मैच में गोल्डन डक पर आउट हुए थे जबकि दूसरे मैच में वो सिल्वर डक पर आउट हुए थे। अब पिछले सीजन में डबल डक लगाने के बाद ट्रेविस हेड दवाब में होंगे कि उन्हें रन बनाना ही बनाना है और इसका फायदा केकेआर के बॉलर उठा सकते हैं। वहीं वो जिस लय में है उसके बाद हैदराबाद की टीम चाहेगी कि वो टीम के लिए बड़ा स्कोर बनाएं।

ट्रेविस हेड आईपीएल 2024 में हैदराबाद के साथ जुड़े थे और इस टीम ने उन्हें 6.80 करोड़ रुपये में खरीदा था तो वहीं इस सीजन में हैदराबाद ने उन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया था। साल 2024 में हेड का बल्ला आईपीएल में खूब चला था और उन्होंने अपनी टीम के लिए खेले 15 मैचों में 567 रन बनाए थे। हेड ने इस सीजन में 191.55 की स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाए थे और उनका औसत इस सीजन में 40.50 का रहा था और उन्होंने 15 मैचों में एक शतक और 4 अर्धशतकीय पारी खेली थी। साल 2024 में उनका बेस्ट स्कोर 102 रन रहा था और उन्होंने इन मैचों में 64 चौके और 32 छक्के लगाए थे।

वहीं आईपीएल 2025 की बात करें तो हेड ने हैदराबाद के लिए खेले पहले 3 मुकाबले में 136 रन बना चुके हैं और उनका स्ट्राइक रेट इन मैचों में 191.55 का ही रहा है। हेड का बेस्ट स्कोर इन मैचों में 67 रन रहा है। हेड अपनी टीम को तेज शुरुआत दिलान में अब तक सफल रहे हैं और अब केकेआर के खिलाफ कोलकाता में उनकी कड़ी परीक्षा होनी है।