न्यूजीलैंड के खिलाफ ऑकलैंड में तीसरे टी20 के दौरान पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने मैदान पर ही रोजा खोला। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। न्यूजीलैंड की पारी के 5वें ओवर के बाद ब्रेक थोड़ा लंबा हुआ। इस दौरान टीवी स्क्रिन पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों को रोजा खोलते देखा गया। खिलाड़ी मैदान पर ही जूस वगैरह पीते देखे गए।
न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में 0-2 से पीछड़ने के बाद पाकिस्तान के कप्तान सलमान आगा ने ऑकलैंड में पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान के लिए यह मैच जीतना जरूरी है। शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में फिन एलेन को पवेलियन भेजकर पाकिस्तान को अच्छी शुरुआत दिलाई।हारिस रऊफ ने अपनी पहली ही गेंद पर टिम सीफर्ट को आउट किया। उन्होंने 19 रन बनाए।
न्यूजीलैंड ने 5 ओवर में 2 विकेट पर 49 रन बना लिए थे। मार्क चैपमैन 16 गेंद पर 27 और डेरिल मिचेल 1 रन बनाकर क्रीज पर थे। पाकिस्तान की प्लेइंग 11 में 2 बदलाव हुए। अब्बास अफरीदी और हारिस रऊफ को जहानदाद खान और मोहम्मद अली की जगह मौका मिला। न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 में 1 बदलाव हुआ। काइल जेमीसन को जकारी फौल्केस की जगह मौका मिला।
मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), हसन नवाज, सलमान आगा (कप्तान), इरफान खान, खुशदिल शाह, शादाब खान, अब्दुल समद, शाहीन अफरीदी, अब्बास अफरीदी, अबरार अहमद, हारिस रऊफ।
टिम सीफर्ट, फिन एलन, मार्क चैपमैन, डेरिल मिचेल, जेम्स नीशम, मिचेल हे (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल (कप्तान),काइल जेमीसन, जैकब डफी, ईश सोढ़ी, बेन सीयर्स।