न्यूजीलैंड के दौरे पर पाकिस्तान का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। टीम पहले टी20 सीरीज 3-1 से हारी। इसके बाद और अब वनडे सीरीज में भी 0-2 से पिछड़ रही है। पाकिस्तान का प्रदर्शन देखकर दिग्गज खिलाड़ी बासित अली ने उन्हें बीच सीरीज देश वापस लौटने को कहा है। साथ ही उन्होंने अपनी टीम को धोखेबाज भी बताया।
पाकिस्तान के बासित अली ने अपने यूट्यूब चैनल पर टीम को जमकर खरीखोटी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की टीम ने हमें धोखा दिया है। मुझे नहीं पता कि हम किस दौर की क्रिकेट खेल रहे हैं। मिचेल के आउट होने के बाद पाकिस्तान ने मजबूत वापसी की, लेकिन कप्तानी खराब रही। यह पाकिस्तान की टीम नहीं है; मैं बस इतना ही कह सकता हूं।’
दूसरे वनडे मैच में टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप रहा था। टॉप 5 खिलाड़ियों ने सिंगल डीजिट में रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन तेज गेंदबाज नसीम शाह ने बनाए। उन्होंने अर्धशतक लगाया। नसीम शाह प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं थे। वह कनक्शन सब्स्टियूट के तौर पर खेले। पाकिस्तान यह मैच 84 रन से हारा।
बासित अली ने टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों का मजाक उड़ाते हुए उन्हें ब्रैडमैन बताया। बासित अली ने कहा, ‘”तैय्यब ताहिर को छोड़कर पहले से लेकर छठे नंबर तक के ब्रैडमैन सिंगल डिजिट में थे। मुझे लगता है कि तीसरा मैच खेलने के बजाय पाकिस्तान को कहना चाहिए, ‘तुम जीत गए, तो चलो अपने घर वापस चलते हैं; हमें घर की याद आ रही है।’ यह न्यूजीलैंड की सी टीम है। मुझे आश्चर्य है कि नसीम शाह नहीं खेले। पाकिस्तान को 200 से ज़्यादा रन नहीं बनाने चाहिए थे; हमें 140 पर ही ढेर हो जाना चाहिए था।”