Pakistan cricket team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं हो रही है। मोहम्मद रिजवान की टीम अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है और इसके पहले दो मैचों में इस टीम को हार मिली। हैमिल्टन में दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को हार मिली और ये टीम सीरीज में 0-2 से पीछे हो गई साथ ही सीरीज भी गंवा दिया, लेकिन इस मैच के बाद पाकिस्तान की टीम पर आईसीसी ने फाइन लगा दिया।
पाकिस्तान क्रिकेट टीम पर हैमिल्टन में न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में धीमी ओवर गति के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। मैच रेफरी जेफ क्रो ने ये जुर्माना तब लगाया जब 2 अप्रैल को दूसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड की 84 रन से जीत के दौरान पाकिस्तान निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंक पाया था। आईसीसी के नियमों के मुताबिक खिलाड़ियों पर प्रत्येक ओवर कम फेंकने पर मैच फीस का पांच फीसदी जुर्माना लगाया जाता है। पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने अपनी गलती मान ली और जुर्माना स्वीकार कर लिया इसलिए इसमें औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं है।
पाकिस्तान की टीम पर स्लो ओवर रेट का आरोप मैदानी अंपायर माइकल गफ और वेन नाइट्स तथा तीसरे अंपायर पॉल रीफेल और चौथे अंपायर क्रिस ब्राउन द्वारा लगाया गया था। हैरानी की बात यह है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही तीन मैचों की वनडे सीरीज में पाकिस्तान का यह दूसरा धीमी ओवर गति का अपराध था। धीमी ओवर गति बनाए रखने के लिए एक और जुर्माना लगाए जाने के बाद मेन इन ग्रीन को लगातार दूसरी बार इसी अपराध का दोषी पाया गया है।
नेपियर में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी मेन इन ग्रीन को इसी के लिए फाइन किया गया था। वे पहले वनडे में भी तय समय के भीतर 2 ओवर कम फेंके थे जिसे मेजबान टीम ने 73 रनों से जीता था। अब दोनों टीमें 5 अप्रैल को माउंट माउंगानुई में इस वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलेंगे। इस मैच में अगर पाकिस्तान हार जाता है तो इस वनडे सीरीज में उनका क्लीन स्वीप हो जाएगा।