दिल्ली कैपिटल्स (DC)के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025)में सोमवार (5 मई) को 55वां मैच धुलना से सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई। सनराइजर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को 133 रन पर रोक दिया। मैच धुलने पर प्लेऑफ की रेस से सनराइजर्स हैदराबाद बाहर हो गई। मैच धुलने पर दोनों टीमों को 1-1 अंक मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद के 7 अंक हो गए। उसे प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए हर हाल में उसे जीत की जरूरत थी। अब तीनों मैच जीतने पर भी हैदराबाद के 13 अंक ही होंगे। 4 टीमें के पहले से ही 14 या इससे ज्यादा के अंक हैं। ऐसे में सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर होगी। मैच धुलने से दिल्ली कैपिटल्स को फायदा हुआ, लेकिन राह उसकी आसान नहीं है।
सनराइजर्स के खिलाफ मैच से पहले अक्षर पटेल की टीम के 10 मैच में 12 अंक थे। उसके पास 20 अंक तक पहुंचने का मौका था। मैच धुलने पर दिल्ली को 1 अंक मिला। दिल्ली के 13 अंक हो गए। अब उसके पास 19 अंक तक पहुंचने का मौका है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए दिक्कत की बात यह कि आखिरी 3 मैच में उसे पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस से भिड़ना है। तीनों टीमें बेहतरीन फॉर्म में हैं। प्लेऑफ की रेस में हैं।
आईपीएल 2025 प्लेऑफ की रेस की बात करें तो 5 टीमों के 18 अंक हो सकते हैं। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 16, पंजाब किंग्स के 15, मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के 14-14 अंक हैं। दिल्ली कैपिटल्स के 13, कोलकाता नाइट राइडर्स के 11 और लखनऊ सुपर जायंट्स के 10 अंक हैं। सनराइजर्स हैदराबाद 7 अंक के अलावा राजस्थान रॉयल्स 6 अंक और चेन्नई सुपर किंग्स 4 अंक के साथ प्लेऑफ की रेस से बाहर हैं। आईपीएल 2025 प्लेऑफ का गणित जानने के लिए क्लिक करें।
कप्तान पैट कमिंस की अगुआई में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के शीर्ष क्रम को झकझोर कर रख दिया। ट्रिस्टन स्टब्स (नाबाद 41) और आशुतोष शर्मा (41) के बीच सातवें विकेट के लिए 45 गेंदों में 66 रन की साझेदारी के बाद दिल्ली सम्मानजनक स्कोर बनाने में सफल रही। सनराइजर्स के कप्तान पैट कमिंस (3/19) और जयदेव उनादकट (1/13) की शानदार गेंदबाजी के बाद दिल्ली का स्कोर 7.1 ओवर में 29/5 हो गया था।