RCB vs GG: WPL 2025 की शुरुआत हो चुकी है और इस सीजन के पहले मैच में आरसीबी का सामना गुजरात जाइंट्स के साथ हुआ। इस मैच में आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए रिकॉर्ड रन चेज किया और गुजरात को 4 विकेट से हरा दिया। स्मृति मंधाना की कप्तानी में डिफेडिंग चैंपियन आरसीबी ने सीजन की शुरुआत शानदार तरीके से की और इस मैच में इस टीम की मध्यक्रम की 21 वर्षीय बल्लेबाज रिचा घोष ने कमाल का प्रदर्शन किया।

गुजरात ने इस मैच में पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 201 रन बनाए और इसके जवाब में आरसीबी ने 18.3 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाकर मैच को 6 विकेट से जीत लिया। आरसीबी की जीत में रिचा घोष की नाबाद अर्धशतकीय पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा और वो प्लेयर ऑफ द मैच भी चुनी गईं। इसके अलावा रिचा ने इस मैच में आरसीबी के लिए वूमेन प्रीमियर लीग में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का भी कमाल किया।

आरसीबी की विकेटकीपर-बल्लेबाज रिचा घोष ने इस मैच में यादगार पारी खेली और उन्होंने 27 गेंदों पर 4 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन की पारी खेली। इस दौरान रिचा ने अपना अर्धशतक सिर्फ 23 गेंदों पर पूरा किया और वो WPL इतिहास में आरसीबी के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गईं। रिचा ने अपनी पारी के दौरान एश्ले गार्डनर के एक ओवर में 22 रन भी ठोके।

इस मैच में एक समय पर आरसीबी को जीत के लिए 42 गेंदों पर 89 रन की जरूरत था, लेकिन रिचा घोष ने कनिका आहूजा के साथ मिलकर 33 गेंदों पर ही 89 रन बना दिए और टीम को जीत दिला दी। इस मैच में आरसीबी के लिए एलिसा पेरी ने भी बेहतरीन पारी खेली और उन्होंने 34 गेंदों पर 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। इस मैच में आरसीबी की कप्तान स्मृति मंधाना का बल्ला नहीं चला और उन्होंने 7 गेंदों पर 2 चौकों की मदद से 9 रन की पारी खेली।

गुजरात की बात करें तो इस मैच में टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर ने गजब की पारी खेली और उन्होंने 8 छक्के और 3 चौकों की मदद से 37 गेंदों पर नाबाद 79 रन बनाए। इसके अलावा टीम की विकेटकीपर व ओपनर बल्लेबाज बेथ मूनी ने 42 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 56 रन बनाए। आरसीबी के लिए इस मैच में रेणुका सिंह ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए जबकि गुजरात के लिए टीम की कप्तान एश्ले गार्डनर ने सर्वाधिक 2 विकेट लिए।