Bihar Lalu Family: हरियाणा का चौटाला परिवार सबको याद है। तकरीबन आठ वर्ष पूर्व हुआ चौटाला परिवार का सियासी विभाजन राष्ट्रीय स्तर पर सुर्खियों में रहा। अब यही स्थिति बिहार के चर्चित राजनीतिक घराना लालू प्रसाद के परिवार में भी बनता दिख रहा है। पार्टी और परिवार से बेदखल हो चुके तेज प्रताप के सुर संकेत दे रहे हैं कि बिहार का लालू परिवार भी हरियाणा के चौटाला की राह पर है।

गौरतलब है कि 25 मई को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद ने अपने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से निष्कासित कर दिया था। उन्होंने यह फैसला तेज प्रताप द्वारा सोशल मीडिया पर कथित प्रेमिका के साथ निजी तसवीर साझा करने के बाद लिया। लालू के इस फैसले से परिवार, पार्टी और बिहार की सियासत में हलचल मचा दिया। इस घटनाक्रम के बाद से ही तेज प्रताप की राजनीतिक राह को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं।

खुद को दूसरा लालू यादव बताने वाले तेज प्रताप ने कहा कि उन पर जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है। पार्टी और परिवार से बेदखली के बाद तेज प्रताप ने खुद को अपने पिता लालू प्रसाद का असली राजनीतिक उत्तराधिकारी बताया है। एक इंटरव्यू में तेज प्रताप ने कहा कि जो मुझे निशाना बना रहे हैं, उन्हें पता है कि मैं ही दूसरा लालू यादव हूं। मेरी आवाज, अंदाज और सोच उन्हीं जैसी है, इसलिए सबको खटकता हूं। समय आने पर सबको जवाब मिलेगा।

जानकार मानते हैं कि परिवार में रार बढ़ने की बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि तेज प्रताप ने खुद को लालू का सियासी उत्तराधिकारी बता दिया है। जबकि लालू प्रसाद और उनकी पत्नी पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी अपने छोटे पुत्र तेजस्वी यादव के निकट हैं। तेजस्वी पार्टी और इंडिया गठबंधन की ओर से बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। इसके लिए लालू व राबड़ी तेजस्वी का मार्गदर्शन कर रहे हैं। जबकि तेज प्रताप अपना अलग सियासी राग अलाप रहे हैं।

बिहार चुनाव से पहले वोटर लिस्ट में क्यों हो रहा संशोधन? इलेक्शन में बचे हैं कुछ ही महीने

राजद और परिवार से बेदखली को लेकर तेज प्रताप ने पार्टी के भीतर की राजनीति पर भी सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि मुझे ही क्यों निकाला गया? जो लोग राजद को नुकसान पहुंचा रहे हैं, उन पर कार्रवाई क्यों नहीं होती। हालांकि, तेज प्रताप ने कहा कि उन्होंने कभी भी माता-पिता और भाई पर साजिश का आरोप नहीं लगाया है। अब वे अलग सियासी अभियान चलाने की तैयारी में हैं। अपने आवास पर लोगों की जनसमस्याएं सुनेंगे और उसका निपटारा कराएंगे।

चुनाव की तैयारी में जुटे तेज प्रताप कहते हैं कि चाल-ढाल व हाव-भाव लालू की तरह होने के नाते वे उनके (लालू) राजनीतिक उत्तराधिकारी हैं। तेज प्रताप के इस बयान से संकेत मिल रहे हैं कि परिवार में बिखराव की पृष्ठभूमि बन रही है। यूं कहें कि लालू का परिवार भी हरियाणा के चौटाला परिवार की राह पर है। हरियाणा के चौटाला परिवार में सियासी बिखराव के कारण काफी नुकसान हुआ। हालांकि लालू के नजदीकी ऐसी किसी भी संभावना को खारिज कर रहे हैं। वहीं, बिहार की अत्री विधानसभा सीट की बात करें तो यह गया जिले में पड़ने वाली एक ऐसी सीट है, जहां का ज्यादातर इलाका ग्रामीण है। पढ़ें…पूरी खबर।

(जनसत्ता के लिए राजीव रंजन तिवारी की रिपोर्ट)