Bihar News: बिहार में सरकार विकास के बड़े बड़े दावे कर रही है और सड़क निर्माण को लेकर साल 2025-26 के लिए राज्य का बजट 3 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का रहा है। बड़े स्तर पर सड़क निर्माण का काम चल भी रहा है लेकिन अब जहानाबाद की एक नई सड़क के विवादों आ गई है और जो भी उसे देख रहा है, वो हैरान क्योंकि 100 करोड़ की लागत से बनी सड़क के बीचों बीच पेड़ लगे हुए हैं।  

दरअसल, जहानाबाद जिले में पटना-गया सड़क को 100 करोड़ रुपये की परियोजना के तहत चौड़ा किया गया था, लेकिन हैरानी की बात यह है कि बीच में कई बड़े पेड़ खड़े हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर सड़क की तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए और बीच में लगे पेड़ों से यात्रियों को होने वाले खतरे पर टिप्पणी की। कई पोस्ट में बताया गया कि पेड़ सीधी रेखा में भी नहीं हैं, बल्कि सड़क पर बिखरे हुए हैं, जिसकी वजह से वाहन सड़क पर टेढ़े-मेढ़े तरीके से तेजी से चलते हैं।

आज की बड़ी खबरें

जहानाबाद की जिला मजिस्ट्रेट अलंकृता पांडे ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि सड़क का निर्माण हाल ही में कराया गया है और अब तक इस मार्ग पर कोई दुर्घटना नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यह मुद्दा मौजूदा पटना-गया सड़क के विस्तार के दौरान उठा था।

इतना बड़ा घोटाला! CM ने अपनी ही मंत्री के खिलाफ बिठाई जांच, एक लेटर से हुई BJP की किरकिरी

उन्होंने स्पष्ट किया कि जिस विशेष फ़्लैंक पर नई सड़क बनाई गई है, वह वन भूमि से होकर गुज़रती है। प्रशासन के अनुसार, पेड़ों को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों से मंज़ूरी मांगी गई थी।

हालांकि, डीएम अलंकृता पांडे ने कहा कि आवश्यक मंज़ूरी मिलने से पहले ही निर्माण के लिए ज़िम्मेदार एजेंसी ने सड़क का काम शुरू कर दिया। डीएम पांडे ने कहा कि इसके अतिरिक्त, किसी भी दुर्घटना को रोकने के लिए एहतियात के तौर पर उस स्थान पर बैरिकेडिंग कर दी गई है जहां पेड़ खड़े हैं और आगे का एक्शन शुरू कर दिया गया है।

प्रशांत किशोर पर लगाम कसने की राजग की रणनीति, बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आक्रामक शैली अपनाएंगे घटक दल

जम्मू कश्मीर में बना नया गठबंधन, बढ़ सकती हैं नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी की मुश्किलें