Bihar News: बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में विपक्ष ने बुधवार को बिहार बंद बुलाया। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने चुनाव आयोग पर जमकर निशाना साधा। विरोध प्रदर्शन के दौरान राहुल गांधी गाड़ी पर सवार होकर ईसी के ऑफिस के लिए निकले। इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी सहित विपक्ष के अन्य नेता मौजूद थे। हालांकि इस दौरान एक घटना और देखने को मिली। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार और निर्दलीय सांसद पप्पू यादव को मंच पर नहीं चढ़ने दिया गया।

राहुल गांधी जैसे ही गाड़ी पर सवार हुए। उनके बाद कन्हैया कुमार और सांसद पप्पू यादव भी गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश करने लगे, लेकिन दोनों को सुरक्षा कर्मियों ने गाड़ी पर नहीं चढ़ने दिया। इसके बाद वे गाड़ी के पीछे-पीछे पैदल चलने लगे। सांसद पप्पू यादव भी गाड़ी के नीचे ही खड़े थे, लेकिन राहुल गांधी ने उन्हें पूछा नहीं और राहुल गांधी गाड़ी पर चढ़ गए।

#WATCH पटना: चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के खिलाफ महागठबंधन के विरोध प्रदर्शन के दौरान आज सुरक्षाकर्मियों ने NSUI के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को ट्रक पर चढ़ने नहीं दिया।RJD नेता तेजस्वी यादव और कांग्रेस सांसद एवं लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने… pic.twitter.com/eqNP4MTth0

इस पूरी घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें दिख रहा है कि कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार राहुल गांधी की गाड़ी पर चढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक लिया और गाड़ी से उतार दिया। वहीं पप्पू यादव भी गाड़ी के नीचे खड़े थे। राहुल गांधी उनके सामने से निकल गए और उनसे पूछा तक नहीं।

‘चुनाव आयोग अब बन गया है गोदी आयोग…’, बिहार बंद रैली में बोले तेजस्वी यादव

बता दें, पप्पू यादव कांग्रेस से दूर होकर भी खुद को राहुल गांधी का सच्चा सिपाही बताते हैं। लोकसभा चुनाव 2024 में उन्होंने कांग्रेस के टिकट पर पूर्णिया से लड़ने की पूरी कोशिश की, लेकिन तेजस्वी यादव की जिद के आगे उनकी एक नहीं चली थी।

आरजेडी ने बीमा भारती को टिकट दिया और पप्पू यादव ने उनके खिलाफ निर्दलीय मैदान में उतरे और जीत दर्ज की। पप्पू यादव कभी आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव के करीबी रहे थे, लेकिन बाद में उनकी लालू परिवार से अनबन होती चली गई। वहीं, यहां यह भी जानने की कोशिश करते हैं कि बिहार में वोटर लिस्ट के रिवीजन के खिलाफ क्यों है विपक्ष? पढ़ें…पूरी खबर।