Bihar News: राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा। जिन्होंने दावा किया था कि दो दशक पहले सत्ता संभालने के बाद राज्य में महिलाओं की पहनावे की पसंद में सुधार हुआ है। नीतीश कुमार ने इस आशय की टिप्पणी उस समय की, जब वह राज्यव्यापी ‘प्रगति यात्रा’ के तहत बेगूसराय में थे। तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि वह राज्य के मुख्यमंत्री हैं। कोई महिला फैशन डिजाइनर नहीं। महिलाओं को लेकर इस तरह की टिप्पणी करना बंद करें।
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने फेसबुक पर एक वीडियो क्लिप साझा की। जिसमें जेडीयू सुप्रीमो की ओर से लड़कियों के कपड़े पहनने को लेकर टिप्पणी की जा रही है।
तेजस्वी यादव ने अपने फेसबुक पोस्ट पर #ShameOnNitish का हैशटैग करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, ‘पहले भी बिहार की बेटियां कपड़ों के साथ-साथ स्वावलंबन, स्वाभिमान और सम्मान भी पहनती थीं। नीतीश कुमार जी।
‘देश की हर संस्था से महात्मा गांधी-आंबेडकर की विचारधारा को मिटा रहे RSS चीफ’, पटना में बोले राहुल गांधी
उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को सचेत करते हुए लिखा, ‘स्त्री परिधान वैज्ञानिक’ मत बनिए’! आप ?? है ????? ??????? ???????? नहीं। ‘स्त्री परिधान विशेषज्ञ’ बनकर अपनी घटिया सोच का प्रदर्शन बंद कीजिए। ये बयान नहीं, बिहार की आधी आबादी का सीधा अपमान है।’ उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो उन्हें मासिक भत्ता दिया जाएगा।
बता दें, नीतीश कुमार का बयान उस समय आया है, जब नीतीश कुमार ने प्रगति यात्रा शुरू करने का ऐलान किया था और तेजस्वी के पिता और राजद के संरक्षक लालू प्रसाद यादव ने नीतीश पर एक भद्दी टिप्पणी थी थी। उन्होंने कथित रूप से कहा था कि वह नयन सेंकने जा रहे हैं।
नीतीश की ‘महिला संवाद यात्रा’ के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा था, ‘नयन सेंकने जा रहे हैं।’ इस टिप्पणी की एनडीए नेताओं ने व्यापक आलोचना की थी, जिन्होंने इसे महिलाओं पर अपमानजनक हमला माना और लालू यादव से माफी की मांग की।
यह भी पढ़ें-
AAP का दावा- बीजेपी ने गुंडों से करवाया केजरीवाल पर हमला, जारी किया वीडियो; भाजपा का जोरदार पलटवार
लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों से पैसे क्यों वापस मांग रही फडणवीस सरकार? NCP (शरद पवार) ने दी आंदोलन की चेतावनी