Chirag Paswan Express Adda: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ‘एक्सप्रेस अड्डा’में कई तरह के सवालों के जवाब दिए। राजनीति को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि मेरी रंगों में मेरे पिता का खून है। मैं वैसा ही हूं। जैसे मेरे पिता थे। मैं अपने पिता की परंपरा को आगे लेकर जा रहा हूं।
चिराग ने कहा कि मेरी परवरिश बहुत अच्छे तरीके से हुई। मेरे पिता ने गांव से हमेशा कनेक्ट रखा। मैं चाहता हूं आप सभी लोग गांव से कनेक्ट रखें। गांव की वजह से मुझे सामाजिक न्याय समझ में आया। चिराग ने आगे कहा कि मेरे पिता के बारे में मौसम वैज्ञानिक कहा जाता है। उन्होंने कहा कि मेरे पिता जिसके साथ रहे, उसी की सरकार बनी। यह एक संयोग रहा।
एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि मेरे परिवार के रिश्ते लालू परिवार से हमेशा अच्छे रहे और इसको मैं खुले मंच पर कहता भी रहा हूं। मैंने इसको कभी छिपाया भी नहीं है। जैसे रिश्ते मेरे पिता के वक्त थे, वैसे रिश्ते आज भी है। तेजस्वी को मैं अपना यंगर ब्रदर मानता हूं।
चिराग ने कहा कि मैं मानता हूं कि अगर आप अपने आपको मजबूत रखते हैं तो कोई आपको निगल या समाप्त नहीं कर सकते हैं। चिराग ने कहा कि यह तब होता है, जब आप सत्ता में जाते हैं, तब आप लोगों को भूल जाते हैं। चिराग ने कहा कि अगर आज मैं मंत्री बन गया और इस नशे में आ गया कि मैं बहुत कुछ हूं या मैंने बिहार जाना छोड़ दिया तो उस दिन से मेरे पतन की शुरुआत होने लगेगी।
चिराग ने कहा कि मेरे जीवन ने एक दौर ऐसा था, जब मेरे पास कुछ नहीं था। लेकिन पीएम मोदी हमेशा मेरे साथ हमेशा खड़े रहे। यह समर्पण उनके प्रति मेरा हमेशा रहेगा। एक सवाल के जवाब में चिराग ने कहा कि मोदी सरकार में जहां मुझे लगा, वहां मैंने वहां आवाज उठाई। मुझे खुशी इस बात की है। मेरी आवाज को पूरा सम्मान भी मिलेगा।
चिराग ने कहा कि अगर आप में काबिलियत है तो आगे जाएंगे। उन्होंने कहा कि सौभाग्य से आपको मौका मिल सकता है, काबिलियत से आप आगे जाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझमें काबिलियत नहीं होती तो हम पार्टी को आगे नहीं ले जा पाते जहां पापा छोड़कर गए थे। उन्होंने कहा कि विपक्ष का देख लीजिए आज क्या हाल है। एक्टिंग के सवाल पर चिराग ने कहा कि मेरी सात पुश्तों ने एक्टिंग नहीं की, लेकिन जब मैंने की तो मैं भी नहीं सफल हुआ।
Dearness Allowance: योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों को दी गुड न्यूज! महंगाई भत्ते में किया इजाफा
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि मैं बिहार फ़र्स्ट और बिहारी फ़र्स्ट के साथ आगे बढ़ रहा हूं। मेरी बिहार की रीजनल पार्टी है। इसलिए बिहार को जितना रीजनल पार्टी समझ सकती है, उतना नेशनल पार्टी नहीं समझ सकती।
नीतीश कुमार को लेकर चिराग ने कहा कि जिस सोच के साथ हमारे मुख्यमंत्री ने शुरुआत की, लेकिन अब हम उस गति से आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं इसको स्वीकार करता हूं कि चीजों को और तेजी से गति दी जा सकती है।
बिहार में जाति की समस्या पर चिराग ने कहा कि जब चुनाव आते हैं, हर कोई जाति के आधार पर आ जाता है। यह बिहार में बहुत सरल,लेकिन गलत है। अगर किसी से इंट्रोड्यूस हो तो कोई ब्राह्मण, ठाकुर, यादव, भूमिहार बताता है। यह बहुत गलत है। जबकि हम सभी पहले बिहारी हैं, इसको भूल जाते हैं।
बिहार में शराबबंदी और जनसंख्या को लेकर चिराग ने कहा कि इसको कानून बनाकर नहीं रोका जा सकता। इसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना होगा। तभी हम इस दिशा में आगे बढ़ सकते हैं।
यह भी पढ़ें-
दो रेल इंफ्रा प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, देश के इन राज्यों को मिलेगा फायदा; जानिए कितने करोड़ होंगे खर्च
‘कहां गई 56 इंच की छाती?’ राहुल गांधी बोले- बांग्लादेश का राष्ट्रपति उल्टा बयान देता है और पीएम नरेंद्र मोदी उसके साथ बैठे हैं