Sanatan Mahakumbh Patna: बिहार की राजधानी पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो चुका है। इस सनातन महाकुंभ में बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि कुछ लोग तिरंगे पर चांद चाहते हैं, लेकिन ऐसा कभी होने वाला नहीं है।

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि बहुत सी ताकतें देश को गजवा-ए-हिंद बनाना चाहती हैं, लेकिन हमारा एक ही सपना है भगवा-ए-हिंद। धीरेंद्र शास्त्री यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि हमारे धर्म पर घात हुआ तो प्रतिघात करूंगा। हमें मुसलमान, ईसाई से कोई दिक्कत नहीं। जातियों के नाम पर लड़ाने वाले हिंदुओं से दिक्कत। धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि अगर भारत हिंदू राष्ट्र होगा तो पहला राज्य बिहार होगा।

बता दें, पटना के गांधी मैदान में सनातन महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन शुरू हो गया है। पहली बार यह महाकुंभ पटना में हो रहा है, जिसे भारी संख्या में देशभर के संत-महात्मा, जगद्गुरु, महामंडलेश्वर और श्रद्धालु उपस्थित हैं। कार्यक्रम भगवान परशुराम जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे इसकी अगुवाई करते हुए नजर आ रह हैं। सनातन महाकुंभ में धार्मिक प्रवचन, भजन-संध्या, संत समागम, हवन-पूजन और वैदिक मंत्रोच्चार किया गया।

कार्यक्रम की सुरक्षा के लिए 2500 से अधिक जवान, जिसमें RAF, STF, जिला पुलिस, महिला पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और खुफिया एजेंसियों के अधिकारी शामिल हैं। गांधी मैदान में CCTV कैमरे, ड्रोन से निगरानी, ATS और बम स्क्वॉड भी मौजूद हैं। 50,000 श्रद्धालुओं के बैठने के लिए विशाल पंडाल, VVIP ज़ोन, मीडिया सेंटर, भंडारा क्षेत्र, मेडिकल कैंप और सेवा केंद्र तैयार किए गए हैं। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने इस कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

‘बाद में भी दे सकते हैं डॉक्यूमेंट्स…’, बिहार में विपक्ष के जबरदस्त दबाव के बाद बैकफुट पर आया चुनाव आयोग

इससे पहले आयोजक मंडल के सदस्य अमरेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे देश के संत महात्मा सभी का यहां आगमन है। हमारे भारत की जो संस्कृति रही है, उस संस्कृति में सबको साथ लेकर चलना है। हमारा सनातन धर्म सभी को साथ लेकर चलना और सभी हमारे लिए बराबर हैं, इसी सनातनी धर्म को आगे बढ़ाने के लिए, इसके विचारों को सभी लोगों तक पहुंचाने के लिए ये संत-महात्मा आज यहां आ रहे हैं।

बिहार के कई जिलों से लोग इस कार्यक्रम में आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, हरियाणा, दिल्ली और महाराष्ट्र से भी हजारों श्रद्धालु पटना पहुंचे हैं। उम्मीद की जा रही है कि इस ‘सनातन महाकुंभ’ में यूपी हरिणाया और राजस्थान के मुख्यमंत्री भी इस कार्यक्रम में आ सकते हैं। वहीं, बिहार में वोटर लिस्ट संशोधन का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच चुका है। पढ़ें…पूरी खबर।