उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित एक सोसाइटी से बीते शनिवार की दोपहर एक छात्र ने सातवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब मृतक छात्र की महिला मित्र को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। मृतक छात्र का नाम तापस था और एमिटी यूनिवर्सिटी में लॉ का छात्र था। छात्र के परिजनों ने महिला मित्र पर तापस को खुदखुशी के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। महिला मित्र मृतक की गर्लफ्रेंड भी थी लेकिन बीते कुछ समय पहले दोनों का ब्रेकअप हो गया था।
पुलिस के अनुसार तापस गाजियाबाद का रहने वाला था और उसकी दोस्ती शामली की रहने वाली युवती से थी। कुछ महीने पहले ही दोनों की दोस्ती प्यार में तब्दील हुई और वह दोनों साथ में रहने लगे। दोनों एक ही सेमेस्टर में पढ़ाई करते थे। इसके बाद कुछ महीने पहले ही दोनों के बीच कुछ अनबन हुई और ब्रेकअप हो गया।
मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि तापस को धक्का देकर बिल्डिंग से नीचे गिराया गया। तापस के परिवार का यह भी कहना है कि हो सकता हो युवती और उसके दोस्तों ने ही तापस को सातवीं मंजिल से धक्का दिया हो। इसके अलावा परिजनों ने युवती पर सुसाइड के लिए उकसाने का भी आरोप लगाया है।
Kanpur Gangrape: कानपुर में चलते ऑटो में युवती से गैंगरेप, नौकरी दिलाने का झांसा देकर साथ ले गए थे आरोपी
पुलिस के अनुसार तापस सेक्टर 99 में स्थित सोसायटी सुप्रीम टावर में रहता था। शनिवार को तापस के दोस्तों ने महिला मित्र के साथ बुलाया। कहा जा रहा है कि शाम को साथियों ने पार्टी की और इसके बाद उसके दोस्तों ने ही दोनों को फिर से पैचअप के लिए कहा। इस पर महिला मित्र ने मना कर दिया। यही बात तापस को बुरी लग गई और उसने सातवीं मंजिल से छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस पहुंची थी और शव को कब्जे में ले लिया था। अभी इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।
बता दें कि पुलिस को घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। हालांकि पुलिस का कहना है कि हर एंगल से मामले की जांच की जाएगी। सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं। पढ़ें क्या गर्लफ्रेंड से बहस के बाद छात्र ने 7वीं मंजिल से लगा दी छलांग?