झारखंड के चतरा में इस समय एक 13 साल की बच्ची की हर तरफ चर्चा है। चर्चा हो भी क्यों न! 13 साल की छोटी सी उम्र में बच्ची ने काम ही इतनी बहादुरी का किया जो बड़े-बड़े न कर पाएं। दरअसल झारखंड के चतरा में रहने वाली 13 साल की काजल कुमारी एक तीन साल के बच्चे को बचाने के लिए 40 फीट गहरे कुएं में कूद गई।
काजल के गांव के लोगों ने बताया कि काजल के परिवार का एक बच्चा कुएं में गिर गया था, जिसके बाद काजल ने आव देखा न ताव और तुरंत उसे बचाने के लिए 40 फीट गहरे कुएं में कूद गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि काजल ने एक हाथ से बच्चे को पकड़ा और एक हाथ से कुएं में लगे मोटर पंप के पाइप को थाम कर खुद को तब तक संभाले रखा, जब तक गांव वाले उसकी मदद के लिए पहुंच गए।
गांव के एक व्यक्ति ने बताया, “तीन साल का शिवम कुमार कुएं के पास खेल रहा था, जब वह कुएं में गिर गया तो काजल तुरंत बिना एक सेकेंड खराब किए कुएं में कुद गई। वह शिवम को पकड़ने में सफल रही और उसने पाइप पकड़ लिया और मदद के लिए चिल्लाई।
काजल शिवम की मौसी है। वह शिवम को थामने के बाद तब तक चिल्लाती रही, जब तक गांव वाले वहां जमा नहीं हो गए। गांव के लोगों ने बताया कि शिवम और काजल को रस्सी की मदद एक घंटे बाद रेस्क्यू किया गया। मामले पर न्यूज एजेंसी PTI से बातचीत में चतरा के डिप्टी कमिश्नर अबू इमरान ने कहा कि उन्होंने घटना की डिटेल्स मांगी है और वो असाधारण साहस के लिए बच्ची का नाम ब्रेवरी अवार्ड्स (वीरता पुरस्कार) के लिए भेजेंगे।
बता दें कि ये घटना झारखंड की राजधानी रांची से 170 किलोमीटर दूर चतरा जिले के मयूरहंड प्रखंड का हुसियां गांव में रविवार देर शाम को हुई। अपने भाई को बचाने में काजल कुमारी सफल हुई लेकिन वो बुरी तरह से घायल हो गई। गांव के मुखिया, पंचायत नेताओं की मदद से लड़की को इलाज के लिए मंगलवार को हजारी बाग के शेख बुखारी मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है।