देश के कई राज्यों में सीमाओं को लेकर विवाद चल रहा है। ताजा मामला सामने आया है झारखंड और पश्चिम बंगाल की सीमा से, जहां झारखंड की सीमा के अंदर मौजूद जंगल में पश्चिम बंगाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने अपने बोर्ड लगा दिए।

बोकारो में तैनात डिवीजन फॉरेस्ट ऑफिसर रजनीश कुमार ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया कि पश्चिम बंगाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने झारखंड के बोकारो एरिया में मौजूद जंगल को अपना बताने वाले बोर्ड लगा दिए। बोर्ड लगाए जाने के बाद झारखंड के फॉरेस्ट उस स्पॉट पर पहुंचे।

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल फॉरेस्ट अथॉरिटी से बातचीत कि बात हमें पता चला कि कुछ लोग कंस्ट्रक्शन करने के लिए जंगल क्लियर करना चाहते थे इसलिए उन्होंने अपना बोर्ड लगा दिया।

Jharkhand | West Bengal Forest Department puts a board to mark a forest land in Jharkhand’s Bokaro area as their own. Jharkhand forest guard reached the spot. After talking with West Bengal’s forest authorities, we got to know that some people were trying to clear the jungle for… pic.twitter.com/TVtHTPMqNI

रजनीश कुमार ने यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने यह भरोसा दिया है कि हमारे पेड़ लगाने के बाद और एरिया को प्रोटेक्ट करने के बाद वो अपना बोर्ड लगा देंगे। उन्होंने कहा कि हमारे फॉरेस्ट गार्ड वहां तैनात हैं और दो-तीन दिनों के अंदर हम पेड़ लगाएं और वहां अपने फॉरेस्ट डिपार्टमेंट का बोर्ड लगा देंगे।