मैगी (Maggi) बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को पसंद आती है। कई लोग खासतौर पर बच्चे तो इसके इतने दीवाने होते हैं कि इसे रोज खा सकते हैं। इस सबके बीच एक अनोखी खबर सामने आयी है जहां मैगी के दीवाने चोरों ने लाखों की मैगी उड़ा ली। चोरी का यह वाकया मध्य प्रदेश में हुआ। आइये जानते हैं मैगी चोरी की इस पूरी कहानी के बारे में।

मध्य प्रदेश के भोपाल में सोमवार रात चोरों ने मैगी से भरे एक ट्रक पर हाथ साफ कर दिया। लुटरों ने ट्रक ड्राइवर को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया और कंटेनर लेकर फरार हो गए। मैगी चोरों ने 11 मील बाइपास के पास घटना को अंजाम दिया। ट्रक से 10 लाख रुपये से ज्यादा की Maggi चुरा ली गई।

मैगी से भरे कंटेनर में 10 लाख रुपए से ज्यादा की मैगी थी। भोपाल पुलिस को कंटेनर लावारिस हालत में कोलकाता में मिला लेकिन कंटेनर से मैगी गायब थी। चोरों ने ट्रक का डीजल भी चोरी कर लिया था और उसके टायर भी फोड़ दिए थे।

रिपोर्ट के मुताबिक मैगी चोरों ने घटना को अंजाम देने से पहले कंटेनर चालक और क्लीनर राजू को शराब पिलाई थी और शराब में शायद कोई नशीला पदार्थ भी मिलाया था क्योंकि शराब पीने के बाद दोनों बेहोश हो गए थे। दोनों को बेहोश छोड़कर आरोपी कंटेनर लेकर चंपत हो गए। फिलहाल, शराब पिलाने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी है।

शराब पीकर ड्यूटी पहुंचा तो मालिक ने लौटाया, गुस्से में आकर किया हड़कंप मचाने वाला काम, पुलिस ने तकनीक की मदद से किया गिरफ्तार

इस मामले में शिकायत दर्ज कराने वाले कंटेनर के मालिक शब्बीर खान का कहना है कि अहमदाबाद से कटक ओडिशा के लिए कंटेनर में मैगी लोड कराई गई थी। इसकी कीमत करीब 10.75 लाख रुपए थी। 1 दिसंबर की रात को कंटेनर भोपाल के 11 मील टोल को क्रॉस कर चुका था। जिसके अगले दिन 2 दिसंबर की सुबह कंटेनर के चालक रईस मियां ने किसी और के मोबाइल से फोन कर बताया कि उसको और क्लीनर राजू को एक अनजान शख्स ने शराब पिलाई जिससे वह बेहोश हो गए जिसके बाद चोर कंटेनर चुराकर ले गए।

वहीं, ट्रक ड्राइवर का मोबाइल नंबर बंद है और उसके घर पर भी ताला लगा हुआ है। मामले में पुलिस का कहना है कि शिकायतकर्ता का बयान दर्ज किया गया है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें jansatta.com का LIVE ब्लॉग।