Wrestlers Protest: भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह (Brij Bhushan Sharan Singh) के खिलाफ जारी विरोध के बीच पूर्व पहलवान और द्रोणाचार्य अवार्डी महावीर फोगट (Mahavir Phogat) ने कहा कि देश की जनता वर्तमान सरकार को अंग्रेजों की तरह भगा देगी। हरियाणा में अपने गांव बलाली में बोलते हुए महावीर फोगट ने कहा, बेटियों की हालत देखी नहीं जाती। देश की जनता अंग्रेजों की तरह सरकार को भगा देगी।
किसान नेता द्वारा पहलवानों को दिए गए समर्थन और किसान नेता राकेश टिकैत के हस्तक्षेप के बारे में बोलते हुए महावीर फोगाट ने कहा, किसान नेताओं ने हमारी बेटियों की भावनाओं को समझा और अब पूरा देश एकजुट होकर इसे निर्णायक आंदोलन में बदल देगा। महावीर फोगाट के हवाले से इंडिया टुडे ने अपनी रिपोर्ट में लिखा कि ग्राम पंचायतों से लेकर खापों और सामाजिक और किसान संगठनों तक बड़े पैमाने पर देश के लोग इस आंदोलन का गवाह बनेंगे।
फोगट बहनों से चर्चित बलाली में ग्रामीणों ने पंचायत कर महिला पहलवानों को न्याय दिलाने का फैसला किया है। महावीर फोगाट ने कहा, ‘मैंने सब कुछ दांव पर लगाकर अपनी बेटियों को मेडल जीतने लायक बनाया। आज उनकी हालत देखी नहीं जाती। अफसोस की बात है कि खिलाड़ियों को अपने पदक गंगा में फेंकने का फैसला लेना पड़ा।’
अपनी बात जारी रखते हुए महावीर फोगाट ने कहा, ‘किसान नेताओं ने उनकी भावनाओं को समझा और अब पूरा देश इस कदर एकजुट होगा कि सरकार को झुकना ही पड़ेगा। अगर सरकार इस मामले में पहल नहीं करती है तो देश की जनता अंग्रेजों की तरह इन्हें भगा देंगे।’
महावीर फोगाट ने कहा, ‘अब ऐसा आंदोलन शुरू होगा कि सरकार को झुकना पड़ेगा और बृजभूषण जेल जाएंगे। विनेश फोगाट, साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया समेत भारत के शीर्ष पहलवान जनवरी में दिल्ली के जंतर मंतर पर बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ धरने पर बैठे थे।’ पहलवानों ने बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पहलवानों ने गिरफ्तारी की मांग की है।