Rajasthan News: राजस्थान का जैसलमेर भारत के रणनीतिक इलाकों में से एक है। जैसलमेर बीते शनिवार को उस समय सुर्खियों में आ गया, जब वहां के नहरी क्षेत्र मोहनगढ़ में शनिवार को एक ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से बोरवेल मशीन गड्ढे में धंस गई और जमीन से पानी निकलने लगा। अब खबर ये हैं कि रविवार रात यहां जमीन से पानी और गैस का रिसाव रविवार रात को बंद हो गया। जैसलमेर के जैसलमेर जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत ने पानी और गैस का रिसाव बंद होने की पुष्टि करते हुए आमजन से उस एरिया में न जाने की अपील की है।

क्यों चर्चा में आया मोहनगढ़? – जैसलमेर के मोहनगढ़ में शनिवार को ट्यूबवेल की खुदाई के दौरान अचानक जमीन धंसने से करीब 22 टन भारी मशीन से लदा ट्रक 850 फुट गहरे गड्ढे में धंस गया। फटी जमीन से अचानक पानी बाहर आने लगा। पानी के साथ गैस और कीचड़ भी आने लगी।

मोहनगढ़ के उप तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट ललित चारण ने सोमवार को बताया कि मोहनगढ़ उप तहसील के 27 बीडी के ‘जोरा माइनर’ पर ट्यूबवेल खोदते समय जमीन से पानी और गैस के रिसाव की घटना हुई। उन्होंने बताया कि रविवार रात 10 बजे के आसपास वहां से अपने आप रिसाव बंद हो गया लेकिन विशेषज्ञों की राय के अनुसार इस जगह फिर से कभी भी रिसाव शुरू हो सकता है जिसमें हानिकारक तत्व शामिल हो सकते हैं और भूमि धंसने और विस्फोट होने की आशंका बनी हुई है।

आसमान से अचानक गिरी सफेद चीज, गांव वालों ने पास जाकर देखा तो उड़े होश, बुलानी पड़ी पुलिस, Video Viral

चारण ने बताया कि इस क्षेत्र में जिला कलेक्टर एवं जिलाधिकारी ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की है जिसके तहत वहां लोगों के इकट्ठा होने पर पाबंदी लगा दी गई है। उन्होंने लोगों से इस खुदाई क्षेत्र के 500 मीटर तक प्रवेश न करने की अपील की है। क्षेत्र के आसपास के खेतों के किसानों को भी वहां जाने से मना किया गया है। चारण ने कहा कि जब तक विशेषज्ञ किसी निष्कर्ष पर न पहुंच जाएं तब तक गड्ढे में फंसे हुए उपकरणों को बाहर निकालने की कोशिश न करें।