राजस्थान में जयपुर और जोधपुर के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस में आज उस समय यात्री सहम गए जब ट्रेन के इंजन से धुंआ निकलता दिखाई दिया। न्यूज एजेंसी पीटीआई के अनुसार, जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के इंजन से धुआं निकलता देख ट्रेन में सवार यात्रियों में दहशत फैल गई हालांकि किसी तरह की कोई अप्रिय घटना नहीं हुई।
रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना नागौर जिले के गोटन रेलवे स्टेशन के पास शनिवार को हुई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया, “इंजन के कुछ हिस्सों के अधिक गर्म हो जाने के कारण इंजन से धुआं निकलने लगा। ट्रेन को गोटन स्टेशन के पास करीब एक घंटे तक रोका गया। यहां ट्रेन का इंजन बदला गया और फिर ट्रेन जोधपुर के लिए रवाना हुई। आपको बता दें कि जयपुर-जोधपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह छह बजे जयपुर से रवाना होती है और 11 बजकर 10 मिनट पर जोधपुर पहुंचती है।
Vande Bharat Express: अब इस स्टेशन पर भी रुकेगी वंदे भारत, दो मिनट का होगा स्टॉपेज
गुजरात पुलिस ने वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मुंबई जाने वाली एक एक्सप्रेस ट्रेन के ‘पार्सल यान’ में ले जाया जा रहा 1,283 किलोग्राम ‘बीफ’ जब्त किया है। एक अधिकारी ने बताया कि यह ‘बीफ’ बुधवार शाम को ‘गोल्डन टेंपल एक्सप्रेस’ से जब्त किया गया। उन्होंने बताया कि इस संबंध में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
पश्चिमी रेलवे, वडोदरा की पुलिस अधीक्षक (एसपी) सरोज कुमारी ने बताया कि पंजाब के अमृतसर से लाए जा रहे 1,283 किलोग्राम मांस से भरे 16 ‘पार्सल’ को ट्रेन से जब्त कर लिया गया और फोरेंसिक प्रयोगशाला द्वारा मांस के ‘बीफ’ होने की पुष्टि किए जाने के बाद शुक्रवार शाम दो व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई।
Summer Special Trains 2025 Delhi to Bihar: दिल्ली से बिहार के लिए चलेंगी ये ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनें, जानिए तारीख, टाइम और स्टॉपेज