Uttar Pradesh Expressway News: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार राज्य में लगातार एक्सप्रेस-वे निर्माण पर फोकस कर रही है। अब राज्य सरकार ने एक और एक्सप्रेस-वे बनाने जा रही है। न्यूज एजेंसी भाषा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, गुरुवार को यूपी कैबिनेट की मीटिंग में आगरा – लखनऊ एक्सप्रेसवे और पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के बीच एक नियंत्रित पहुंच वाले ‘ग्रीनफील्ड लिंक एक्सप्रेसवे’ के निर्माण को मंजूरी दी गई।

राज्य सरकार द्वारा एक आधिकारिक बयान में बताया गया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई मीटिंग में मंजूर किए गए इस प्रोजेक्ट का मकसद प्रमुख क्षेत्रीय गलियारों में कनेक्टिविटी को बढ़ाना है।

यूपी सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने मीडिया को बताया, “एक्सप्रेस-वे उत्तर प्रदेश के उभरते ‘एक्सप्रेस-वे ग्रिड’ का एक अनिवार्य हिस्सा होगा। यह आगरा – लखनऊ एक्सप्रेस-वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे, गंगा एक्सप्रेस-वे (निर्माणाधीन), बुंदेलखंड एक्सप्रेस-वे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे जैसे मौजूदा और आगामी गलियारों को जोड़ेगा।

उन्होंने कहा कि प्रस्तावित एक्सप्रेस-वे छह लेन (आठ तक विस्तार योग्य) का होगा। इसकी लंबाई 49.96 किलोमीटर होगी और इसमें इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) मॉडल का पालन किया जाएगा। परियोजना की कुल लागत 4,775.84 करोड़ रुपये आंकी गई है, जिसका पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। नंदी ने कहा कि यूपी में सड़क नेटवर्क को राज्य के हर कोने तक निर्बाध और तेज पहुंच प्रदान करने और बेहतर परिवहन के माध्यम से क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देने के लिए डिजाइन किया गया है।

यूपी के इन एक्सप्रेस-वे पर बनेंगे होटल, रिजॉर्ट और थीम पार्क, यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं