Etawah tonsuring incident: उत्तर प्रदेश का इटावा जिला इस वक्त सुर्खियों में है। जिसकी वजह है कथावाचक के साथ अभद्रता, लेकिन अब इस मामले ने सियासी रूप ले लिया है। इसी बीच जाति छिपाने वाले कथावाचक व उनके सहयोगी के साथ अभद्रता के बाद जातीय संगठन अहीर रेजिमेंट के कार्यकर्ताओं द्वारा उपद्रव करने के मामले में पुलिस ने 170 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है, उनमें अहीर रेजिमेंट के अध्यक्ष समेत 20 नामजद और डेढ़ सौ अज्ञात लोग शामिल हैं। सभी पर पथराव, सरकारी वाहन को क्षति पहुंचाने, हत्या के प्रयास और सरकारी कार्य में बाधा डालने आदि की धाराएं लगाई गई हैं। आरोपितों में 19 लोग गुरुवार को ही गिरफ्तार किए गए थे। इनमें से ज्यादातर 17 से 28 वर्ष के छात्र हैं। विवाद की आशंका में दांदरपुर गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कथावाचक और कथा के मुख्य यजमान की ओर से दर्ज कराए गए मुकदमे की जांच झांसी रेंज की पुलिस को सौंपी गई है। उपद्रव के मुकदमे की जांच जिले की पुलिस ही करेगी।

बकेवर क्षेत्र के दांदरपुर गांव में 21 जून को कथावाचक मुकुट मणि यादव, उनके सहयोगी संत सिंह यादव और ढोलक वादक श्यामवीर कठेरिया के ब्राह्मण न होने का संदेह ग्रामीणों को हुआ था। कथावाचक के पास दो आधार कार्ड मिले थे, एक में नाम मुकुट मणि अग्निहोत्री और दूसरे में मुक्त सिंह था।

कथावाचक का आरोप है कि ब्राह्मण न होने के कारण ग्रामीणों ने उसके साथ मारपीट की थी। चोटी काटने के बाद मुख्य यजमान की पत्नी के सामने नाक रगड़ वाकर माफी मंगवाई थी। मामले में छह लोगों को जेल भेजा जा चुका है। घटना के विरोध में जातीय संगठन अहीर रेजिमेंट के संस्थापक अध्यक्ष गगन यादव ने थाने का घेराव करने का आह्वान किया था। गगन यादव को पुलिस ने आगरा में ही रोक लिया।

‘समाजवादी पार्टी से उम्मीद नहीं…’, मुस्लिम नेता आजम खान की पत्नी का बयान; अखिलेश ने भी तुरंत दिया जवाब

गुरुवार को करीब डेढ़ हजार कार्यकर्ताओं ने बकेवर में भरथना मार्ग पर जाम लगाया और पुलिस-प्रशासन व ब्राह्मणों के खिलाफ अभद्र नारेबाजी की। अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे भी लगाए गए। उपद्रवियों ने बकेवर थाने में घुसने का प्रयास किया। एनएच 19 जाम कर दिया। इसके बाद दांदरपुर जाने लगे। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उपद्रवियों ने पथराव कर दिया। पुलिस को फायरिंग करनी पड़ी। मौके से सपा का झंडा लगी कार और 13 बाइकें पकड़ी गई थीं। कार इंजीनियर गौरव के नाम पर पंजीकृत है।

मामले में एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य व तीन शिक्षकों को भी पकड़ा गया है। एसएसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि संत सिंह यादव ने 23 जून को बकेवर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसमें छह लोगों को जेल भेजा जा चुका है। यजमान ने 25 जून को कथावाचक मुकट मणि यादव व संत सिंह यादव पर फर्जी आधार कार्ड बनवाकर धोखाधड़ी व जाति छिपाकर भावनाएं आहत करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शुक्रवार को कहा कि अखिलेश यादव इटावा की घटना को ब्राह्मण बनाम यादव की लड़ाई के रूप में फैलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण घटना थी, लेकिन जिस तरह से अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यालय बुलाकर कथावाचकों का सम्मान यादवों के रूप में किया, वह ठीक नहीं था। वहीं, इटावा चोटी कांड पर धीरेंद्र शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। पढ़ें…पूरी खबर।