CM Yogi Azamgarh: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को आजमगढ़ में विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान योगी ने कहा कि यह डबल इंजन की सरकार विकास में विश्वास करती है, विभाजन में नहीं। मुख्यमंत्री ने यह विभाजन करने वाले लोग वही हैं, जिन्होंने विकास तो परिवार का किया, लेकिन जाति, क्षेत्र और भाषा के नाम पर बांटने का पाप किया है।

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आपने देखा होगा कि कैसे-कैसे नमूनों के यह लोग पालते थे। आजमगढ़ और प्रदेश के युवाओं के सामने पहचान का सकंट आ खड़ा हुआ था। योगी ने कहा कि यहां का नौजवान पहचाने के लिए मोहताज था, अपमानित होता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश का नौजवान देश में कहीं जाएंगा तो देखने वाले के चेहरे पर चमक आ जाती होगी। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश का परसेप्शन है। क्योंकि अब उत्तर प्रदेश विकास की रफ्तार में आगे बढ़ा है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि अभी आप लोगों ने देखा होगा कि समाज विरोधी और राष्ट्रविरोधी कार्रवाई में लिप्त तत्वों के खिलाफ कैसे कार्रवाई हो रही है। कल बलरामपुर में आपने देखा होगा कि एक जल्लाद को हम लोगों ने वहां भी गिरफ्तार किया है। योगी ने कहा कि कैसे वह हिंदू बहन-बेटियों के साथ खिलावाड़ करता था। कैसे वह सौदेबाजी करता था, लेकिन अब ऐसे तत्वों के साथ सख्ती की जा रही है।

यूपी में नौकरशाहों के ठेंगे पर मंत्री और विधायक, जानिए क्या चल रहा योगी सरकार में?

योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम समाज को भी टूटने नहीं देंगे और राष्ट्रविरोधी, समाजविरोधी तत्वों को चकनाचूर करके रहेंगे। साथ ही धरती माता के स्वास्थ्य की रक्षा भी करेंगे। मां की स्मृतियों को जीवंत बनाएंगे। योगी ने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ का अभियान इसी का परिणाम है।

बता दें, मामला सामने आने के बाद अवैध धर्मांतरण रैकेट चलाने वाले जमालुद्दीन उर्फ ​​छांगुर बाबा का सरकारी जमीन पर अवैध तरीके से बने आशियाने को बुलडोजर से ढहा दिया गया था। यह मकान जमालुद्दीन ने अपने करीबी नीतू रोहरा के नाम से बनवाया था। बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल ने कहा कि जैसा की सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है कि जो भी अवैध अतिक्रमण करता है या जो माफिया सरकारी जमीन पर कब्जा करता है तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए तो उसी के क्रम में कार्रवाई की जा रही है। अवैध कब्जे को हटाकर सरकारी जमीन को मुक्त कराया गया।

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा था, ‘हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं। उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी। आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है। उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने।’ वहीं, यह भी जानिए कि छांगुर बाबा की आलीशान कोठी में क्या-क्या? पढ़ें…पूरी खबर।