Prayagraj News: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में भले ही अमृत स्नान पूर्ण हो चुके हैं लेकिन अभी भी शहर में श्रद्धालुओं का बहुत संख्या में आना जारी है। यूपी सरकार का कहना है कि महाकुंभ 2025 ने प्रयागराज शहर के टूरिज्म और हॉस्पिटैलिटी इंडस्ट्री का काफी बढ़ावा दिया है।
प्रयागराज से आ रही तस्वीरों को देखकर यह साफ पता चलता है कि महाकुंभ अमृत स्नान संपन्न होने के बाद भी हर दिन लाखों श्रद्धालु आ रहे हैं तथा होटलों, लॉज और लक्जरी कॉटेज की मांग बहुत हाई बनी हुई है।
6 जोन, 11 सेक्टर, पार्किंग… श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के बाद अयोध्या प्रशासन ने बनाया ये प्लान
उत्तर प्रदेश सरकार के एक बयान के मुताबिक, मंगलवार को त्रिवेणी संगम पर पवित्र स्नान के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 55 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई। महाकुंभ 26 फरवरी तक जारी रहेगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने मंगलवार को कहा कि होटलों में बुकिंग दर में तेजी से वृद्धि हुई है, विशेष रूप से मेला क्षेत्र में, जहां 26 फरवरी के बाद के लिए कमरों की अधिक मांग है।
प्रयागराज होटल्स एंड रेस्तरां वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह का कहना है कि महाकुंभ में करोड़ों की संख्या में आने वाले तीर्थयात्रियों से प्रयागराज में होटल और रेस्तरां उद्योग के मुनाफे में पांच से 10 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि मौनी अमावस्या की घटना के बाद लोगों ने बुकिंग निरस्त करानी शुरू कर दी थी। लेकिन छह-सात फरवरी से बुकिंग में तेजी आई और अब हालत यह है कि 27 फरवरी तक होटलों की बुकिंग लगभग फुल है। उन्होंने कहा कि प्रयागराज के सभी होटल व होम स्टे में कमरों के लिए भारी मांग है। सिंह ने कहा कि यही नहीं मेला क्षेत्र में बने लग्जरी टेंट हाउस भी पूरी तरह बुक हैं।
ये भी पढ़ें: प्रयागराज में फिर चरमराई ट्रैफिक व्यवस्था, घंटों से जाम में फंसे लोग; सड़क पर उतरे सेना के जवान