Uttar Pradesh News: यूपी वेस्ट का प्रवेश द्वारा कहे जाने वाले सहारनपुर के लिए गुड न्यूज है। सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल के प्रयासों से राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन द्वारा सहारनपुर नगर क्षेत्र में प्रवाहित पांवधोई व ढमोला नदी के जीर्णोद्धार एवं विकास कार्यों के सर्वेक्षण के लिए तीन सदस्यों वाली टीम जिले में आ चुकी है। यह टीम जनपद में सर्वेक्षण कर परियोजना रपट तैयार करेगी। डीएम ने टीम एवं संबंधित अधिकारियों के साथ नदियों के पुनरुद्धार एवं विकास के बाबत मंथन किया और मौका मुआयना किया। 

डीएम ने बताया कि टीम दोनों नदियों का सर्वेक्षण कर रपट तैयार करेगी। ढमोला और पांवधोई नदी सहारनपुर की लाइफलाइन है, जो शहर के बीच से होकर गुजरती है। वर्तमान में इनकी स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। नालों का गंदा पानी इसमें आता है और लोग इसमें कूड़ा भी डालते हैं। इसे साफ करने के लिए नमामि गंगे के तहत एक प्रोजेक्ट लिया गया है। इसके तहत नालों का पानी टैप करके एसटीपी बनाया जा रहा है। इससे इसके पानी को शुद्ध किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि नदियों में जमी सिल्ट, गार्बेज की सफाई, नदियों के सौंदर्यीकरण और रिवर बैंक बनाने के टीम द्वारा सर्वेक्षण कर डीपीआर बनाई जाएगी। यह एक ‘लांग टर्म प्रोजेक्ट’ है जिससे भविष्य में जनपद को बहुत लाभ होगा।

‘राजस्थान की गंगा’ में आया पानी, महिलाओं ने गाए गीत, पुरुषों ने ढोल की थाप पर किया डांस

डीएम बंसल ने बताया कि टीम जनपद प्रवास के दौरान सर्वेक्षण करने के साथ रपट तैयार करेगी। इसके लिए अपर नगर आयुक्त मृत्युंजय, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खंड राम बाबू, महाप्रबंधक जल-कल नगर पुरूषोत्तम, अधिशासी अभियंता निर्माण नगर निगम आलोक श्रीवास्तव, परियोजना प्रबंधक यूनिट 9, जल निगम के रवि प्रताप सिंह एवं संजीत कटियार आदि अधिकारी नामित किए गए हैं।

जिलाधिकारी मनीष बंसल ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि इन दोनों नदियों व सिटी ड्रेनेज प्लान संबंधी व क्षेत्र के मानचित्र व अन्य समस्त स्पष्ट व त्रुटिरहित सूचनाओं सहित सर्वेक्षण टीम के साथ सर्वे हेतु पूर्ण सहयोग प्रदान करें ताकि नदियों के जीर्णोद्धार हेतु आगे की कार्रवाई की जा सके।

मगरमच्छ के जबड़े से यूं बच निकला जेब्रा, जल राक्षस को चखाया मजा…, अनोखी जंग का वीडियो Viral, आंखों पर नहीं होगा यकीन