भारतीय प्रतिभा का लोहा दुनिया भर में एक बार फिर माना गया है। मुरादाबाद के सबीह खान ने यह साबित कर दिखाया है कि भारत के हुनर की कोई सीमा नहीं। टेक्नोलॉजी की दिग्गज कंपनी ऐपल ने भारतीय मूल के सबीह खान (Sabih Khan) को अपना चीफ़ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) नियुक्त किया है। वे जेफ विलियम्स (Jeff Williams) की जगह लेंगे। अब खान को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। वह Apple के पूरे दुनिया के कामकाज को संभालेंगे, खासकर इस वक्त जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सबसे बड़ी चुनौती है।

सबीह खान का Apple में सफर साल 1995 में शुरू हुआ जब वे प्रोक्योरमेंट डिपार्टमेंट में शामिल हुए और लगातार तरक्की करते हुए 2019 में ऑपरेशन के सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट बने। उन्होंने इस भूमिका में Apple की जटिल ग्लोबल सप्लाई चैन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने प्लानिंग, खरीद (Procurement), मैन्युफैक्चरिंग, रसद (logistics) और उत्पाद पूर्ति (Product Fulfillment) जैसे महत्वपूर्ण कार्यों की देख-रेख की।

ऐप्पल आईफोन 15 पर पहली 20000 रुपये से ज्यादा की छूट, जानें धमाकेदार डील व डिस्काउंट

सबीह खान Apple में शामिल होने से पहले, GE प्लास्टिक्स में एक एप्लिकेशन डेवलपमेंट इंजीनियर औरटेक्निकल हेड के रूप में अपनी एक्सपर्टिस को निखारा।

हम सबीह खान की एजुकेशन क्वालिफिकेशन की बात करें तो उनके पास टफ्ट्स यूनिवर्सिटी से अर्थशास्त्र और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में दोहरी स्नातक डिग्री और रेंससेलर पॉलिटेक्निक संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर डिग्री है।

अमीर बनने का शॉर्टकट क्या है? ChatGPT ने दिया मजेदार जवाब, जानें क्या इन स्मार्ट टिप्स से होगी पैसों की बरसात

एप्पल के सीईओ टिम कुक ने खान की सराहना करते हुए कहा किसबीह एक शानदार रणनीतिकार हैं। उन्होंने उन्नत मैनुफेक्चरिंग में नई टेक्नॉलाजी को आगे बढ़ाने में मदद की है, अमेरिका में एप्पल की मैनुफेक्चरिंग यूनिट्स का विस्तार किया और हमारे पर्यावरणीय लक्ष्यों को आगे बढ़ाया है। जिससे एप्पल का कार्बन उत्सर्जन 60% से अधिक कम हुआ है। सबसे बढ़कर सबीह पूरे दिल और ईमानदारी से नेतृत्व करते हैं और मुझे विश्वास है कि वह एक असाधारण COO साबित होंगे।